Loading election data...

गरीबो को चिह्नित कर सहायता दिला रहा डीएलएसए

बोकारो : बोकारो जिला के सभी पैनल अधिवक्ता व पारा लीगल वोलेंटियर को गरीबों की सहायता करने का निर्देश प्रधान जिला न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने दिया है. यह निर्देश झालसा के निर्देश पर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान खाना, कपड़ा, चिकित्सीय सहायता आदि मुहैया कराने को कहा […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2020 3:30 AM

बोकारो : बोकारो जिला के सभी पैनल अधिवक्ता व पारा लीगल वोलेंटियर को गरीबों की सहायता करने का निर्देश प्रधान जिला न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर ने दिया है. यह निर्देश झालसा के निर्देश पर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान खाना, कपड़ा, चिकित्सीय सहायता आदि मुहैया कराने को कहा गया है. बताया गया है कि वैसे गरीब परिवार जिन्हें कोई सरकारी लाभ नहीं मिलता है. वैसे लोगों को चिह्नित कर खाद्य सामग्री व अन्य जरूरी सामान जिला प्रशासन के सहयोग से दिलायें. जिनके पास आवास की सुविधा नहीं है. उन्हें रैन बसेरा में रहने की व्यवस्था करें. इन्हें इलाज व दवा की जरूरत है. गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ उरांव द्वारा चास प्रखंड के पिंड्राजोरा पंचायत के केंदाडीह, चौवाटांड़, ओबरा, पिंड्राजोरा, गवालाडीह इत्यादि गांव में जरूरतमंद 27 गरीबों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर पिंड्राजोरा पंचायत की मुखिया तारा देवी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक बिजय कुमार सिंह व पारा लीगल वॉलेंटियर यदु महतो, जबा रानी महतो व वीणा देवी भी मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version