बोकारो जनरल अस्पताल में होगी हृदय में सभी प्रकार के ब्लॉकेज की जांच

बीजीएच में सीटी कोरोनरी एंजियोग्राम की शुरुआत, नॉन-इन्वेसिव (बिना चीर-फाड़ के) प्रोसीजर है सीटी कोरोनरी एंजियोग्राम

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:52 PM

बोकारो. बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) का पहला सीटी कोरोनरी एंजियोग्राम बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस एडवांस्ड नॉन-इन्वेसिव प्रोसीजर को अस्पताल में हाल ही में लगाये गये अत्याधुनिक 128 स्लाइस सीटी स्कैनर में चिकित्सकों की टीम ने संपन्न किया. इससे टीम बीजीएच उत्साहित है. एडवांस्ड नॉन-इन्वेसिव प्रोसीजर के शुरू होने से ह्रदय रोगियों की जांच में काफी सहूलियत होगी.

ह्रदय से जुड़ी धमनियों की होगी बारीक जांच : डॉ करुणामय

बीजीएच के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीबी करुणामय ने बताया : सीटी कोरोनरी एंजियोग्राम एक ऐसी नॉन-इन्वेसिव (बिना चीर-फाड़ के) प्रोसीजर है, जिससे ह्रदय में किसी प्रकार के ब्लॉकेज की जांच की जा सकती है. साथ ही ह्रदय से जुड़ी धमनियों की भी बारीकी से जांच की जा सकती है. इससे मरीज के इलाज में सहायता मिलेगी. बीजीएच में नॉन-इन्वेसिव प्रोसीजर से मरीजों को सहूलियत होगी.

हृदय रोगियों को मिलेगी बड़ी मदद : डॉ प्रियंका जैन

बीजीएच के रेडियोलोजी विभाग की प्रमुख डॉ प्रियंका जैन ने बताया कि बीजीएच में शुरू की गयी यह जांच बोकारो में अपने आप में खास है. हृदय को आपूर्ति करने वाली वाहिकाओं में रुकावट, प्लाक या जन्मजात कोरोनरी विसंगतियों के निदान के लिए ओपीडी के आधार पर की जाने वाली इस प्रक्रिया से बीजीएच में कोरोनरी हृदय रोगियों को बड़ी मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version