अपराध जांच में सभी तरह की प्रक्रिया अहम : डीआइजी
कोयला क्षेत्रीय पुलिस मीट 2024 का समापन, ओवरऑल चैंपियन बना बोकारो, ओवरऑल रेंज चैंपियन बोकारो के एसआइ शैलेंद्र पासवान
बोकारो. कैंप दो बोकारो पुलिस के सभागार में तीन दिवसीय (24 से 26 जुलाई) कोयला क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2024 का समापन शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि डीआइजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा ने प्रतियोगिता में रनर व विनर सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया. कहा कि हर दिन हम नया सीखते हैं. क्राइम इंवेस्टिगेशन, लॉ, रूल्स एंड प्रोस्डयूर एंड कोर्ट जजमेंट, फोरेंसिक साइंस, मेडिको लीगल, लिफ्टिंग, पैकेजिंग एंड फारवार्डिंग ऑफ एक्सबिटस, फिंगर प्रिंट, फोटोग्राफी, ऑबरवेशन, पुलिस पोरटेरीए, कंप्यूटर एवेरनेस, डॉग स्क्वाइड टेस्ट ट्रेकर आदि-आदि सभी तरह की प्रक्रिया हर पुलिस अधिकारी के लिए अहम है. कहा कि हम प्रतिदिन अपराध अनुसंधान के लिए नया सीखते हैं. पुलिस मीट 2024 में ओवरऑल चैंपियन का खिताब बोकारो ने अपने नाम किया. ओवरऑल रेंज चैंपियन व्यक्तिगत का मेडल बोकारो के एसआइ शैलेंद्र पासवान के नाम रहा. जबकि पुलिस मीट के रनरअप (व्यक्तिगत) बोकारो के बीएस सिटी थाना के इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास बने. वहीं बोकारो के सेक्टर चार थानेदार इंस्पेक्टर संजय कुमार को अपराध जांच, लॉ, रूल्स एंड.. एंड कोर्ट जजमेंट में दूसरा स्थान हासिल हुआ. मीट में बोकारो से 17 प्रतिभागी व धनबाद से 10 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागी को राज्यस्तरीय टीम में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
पुलिस मीट 2024 का रिजल्ट
: क्राइम इंवेस्टिगेशन, लॉ, रूल्स एंडप्रोस्डयूर एंड कोर्ट जजमेंट में प्रथम इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास बोकारो, द्वितीय इंस्पेक्टर संजय कुमार बोकारो, प्रमोद पांडेय धनबाद, तृतीय इंस्पेक्टर ममता कुमारी धनबाद, एसएस शैलेंद्र पासवान बोकारो. फोरेंसिक साइंस (लिखित) में प्रथम एसआइ शैलेंद्र पासवान बोकारो, द्वितीय इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय धनबाद, एसआइ अमित कुमार राय बोकारो, तृतीय एसआइ जितेश कुमार बोकारो, मेडिको लीगल ओरल में प्रथम इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास बोकारो, द्वितीय इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय धनबाद, तृतीय एसआइ शैलेंद्र पासवान बोकारो– लिफ्टिंग, पैकेजिंग एंड फॉरवर्डिंग ऑफ एक्सबिटस में प्रथम एसआइ शैलेंद्र कुमार धनबाद, द्वितीय एसआइ शैलेंद्र पासवान बोकारो, तृतीय एसआइ रंजीत कुमार यादव धनबाद. फिंगर प्रिंट – प्रैक्टिकल व ओरल में प्रथम सुदामा कुमार दास बोकारो, द्वितीय एसआइ रंजीत कुमार यादव धनबाद, तृतीय एसआइ शैलेंद्र पासवान बोकारो. फोटोग्राफी में प्रथम एसआइ जीतेश कुमार बोकारो, द्वितीय एसआइ अजय महतो धनबाद, तृतीय एसआइ शैलेंद्र पासवान बोकारो, एसआइ शोभा टोप्पो बोकारो. ऑब्जरवेशन टेस्ट में प्रथम एएसआइ नीलकमल लकड़ा धनबाद, द्वितीय कांस्टेबल हमीद अंसारी धनबाद, तृतीय एएसआइ नौशाद अली बोकारो. पुलिस पोर्ट्रेट में प्रथम एएसआइ नीलकमल लकड़ा धनबाद, द्वितीय कांस्टेबल हमीद अंसारी धनबाद, तृतीय एएसआइ नौशाद अली बोकारो. कंप्यूटर अवेयरनेस में प्रथम कांस्टेबल बीके महतो बोकारो, द्वितीय कांस्टेबल संजय कुमार रजवार बोकारो, तृतीय कांस्टेबल आनंद कुमार झा बोकारो व डॉग स्क्वाइड टेस्ट ट्रेकर में प्रथम कांस्टेबल अनिल तिग्गा बोकारो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है