Bokaro News : बोकारो थर्मल में 39वां ऑल वैली डीवीसी फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
Bokaro News : 39वां ऑल वैली डीवीसी फुटबॉल टूर्नामेंट बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद फुटबॉल मैदान में शुक्रवार से शुरू हुआ.
बोकारो थर्मल. 39वां ऑल वैली डीवीसी फुटबॉल टूर्नामेंट बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद फुटबॉल मैदान में शुक्रवार से शुरू हुआ. पहला मैच डीएसटीपीएस दुर्गापुर और मेजबान बोकारो थर्मल की टीम के बीच हुआ. दुर्गापुर की टीम ने पहले हाफ से पूर्व एक गोल किया. दूसरे हाफ में बोकारो थर्मल की टीम ने एक गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. मैन ऑफ द मैच डीएसटीपीएस के सुमित कुमार गौरव रहे. रेफरी के रूप में झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के जसविंदर सिंह, राम अयोध्या, दिनेश सोरेन, राजवीर टुडू थे.
डीएसटीपीएस की टीम में कप्तान अभिजीत सेन, उप कप्तान समर मैती, सुमित कुमार गौरव, जोगेंद्र मरांडी, विनोद दत्ता, अभिषेक सरखेल, विकास घोष, सुदीप राणा, दिवाकर ट्विनवल, प्रकाश कुमार झा, त्रिवेदी जमीन, चेतन कुमार, रवि रंजन, अरुण कुमार दास, देवाशीष देवनाथ, सुराजाकांता दास और बोकारो थर्मल टीम में कप्तान सुप्रिया चटर्जी, उप कप्तान एसआर शर्मा अभिजीत दुले, महबूबूल हक, राकेश कुमार, सौम्यादीप नंदी, सादाब अख़्तर, स्टेफान जी राजन, जयदेव महता, विनोद कुमार, सुब्रतो पाल, रमेश कुमार, सुनील कुमार, हेबे सैमुअल, प्रकाश टुडू, विकास विश्वास थे.
इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन डीवीसी एफजीडी के वरीय जीएम एसएन प्रसाद, उनकी पत्नी प्रियंका सिन्हा, ओएंडएम के जीएम मृत्युंजय प्रसाद व प्रीति प्रसाद, बेरमो माइंस के वरीय जीएम जीके मंडया और डीजीएम बीजी होलकर व उनकी पत्नी स्वाति होलकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. डीवीसी का झंडा फहराया गया. इसके पूर्व अतिथियों ने डीवीसी की विभिन्न परियोजनाओं से आये खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मंच संचालन आरती रानी और हिंदी अधिकारी रवि कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है