25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप, विरोध-प्रदर्शन

कसमार प्रखंड के बगियारी मोड़ से मधुकरपुर चौक, मधुकरपुर, ओरमो होते हुए दांतू एनएच तक बन रही सड़क

कसमार. कसमार प्रखंड अंतर्गत बगियारी मोड़ से मधुकरपुर चौक, मधुकरपुर, ओरमो होते हुए दांतू एनएच तक निर्माणाधीन सड़क में अनियमितता बरतने का आरोप जेबीकेएसएस नेताओं व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने लगाया है. जेबीकेएसएस जिलाध्यक्ष सह दुर्गापुर मुखिया अमरेश कुमार महतो के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाकर खांजो पुल के समक्ष विरोध-प्रदर्शन भी किया. श्री महतो ने कहा कि प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है. सूचना पाकर विभागीय कनीय अभियंता भागीरथ दास मौके पर पहुंचे. उन्होंने कार्यस्थल का जायजा लेने के बाद स्वीकार किया कि गुणवत्ता की कमी है. उन्होंने संवेदक को निर्माण कार्य गुणवत्ता बरतने का निर्देश दिया. मौके पर पार्टी के केंद्रीय संगठन सचिव भुनेश्वर महतो, उपप्रमुख प्रतिनिधि कपिल रजक, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत महतो, प्रखंड महासचिव नरेन्द्र घांसी, प्रखंड सचिव सत्यनारायण कपरदार, सृष्टिधर महतो, कपिल रजक, रोहित महतो, संदीप महतो ,रंजीत महतो , दुर्गापुर पंसस प्रतिनिधि सनातन महतो आदि मौजूद थे.

जदयू में शामिल होने पर विधायक सरयू राय का किया स्वागत

बोकारो. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता व पूर्व बियाडा चेयरमैन अशोक चौधरी ने निर्दलीय विधायक सरयू राय का जदयू पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया है. श्री चौधरी ने कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी संगठन सशक्त और मजबूत होगी. स्वागत करने वालों में डॉ के कुमार, प्रवीण कुमार, वाल्मीकि सिंह ,पानु महतो, सुभाष महतो, नेपाल महतो, कन्हाई महतो, अशोक कुमार, हरिद्वार यादव, विजय यादव, नारायण कश्यप, नरेंद्र सिंह, जनार्दन चौधरी, तारकेश्वर प्रसाद आदि शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें