Bokaro News : हैप्पी स्ट्रीट पर सेहतमंद होने के साथ- जागरूक हो रहा बोकारो
Bokaro News : सिलिंडर में लगी आग बुझाने की बतायी ट्रिक, पढ़ाया सड़क सुरक्षा का पाठ
Bokaro News : एक ओर जहां सीआइएसएफ बोकारो यूनिट के जवान बोकारोवासियों को गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाने की ट्रिक बता रहे थे, तो दूसरी ओर नेशनल रोड सेफ्टी क्लब के सचिव आनंदजी लोगों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ा रहे थे. बीएसएल के ‘हैप्पी स्ट्रीट’ पर स्टील सिटी बोकारो सेहतमंद होने के साथ-साथ जागरूक भी हो रहा है. रविवार को स्वस्थ और एक्टिव रहने के लिए बड़ी संख्या में बोकारो वासी ‘हैप्पी स्ट्रीट’ पहुंचे और जमकर मौज-मस्ती की. इस दौरान डांस-गाना, हंसी-ठहाका का आनंद उठाया.
कड़ाके की ठंड के बावजूद काफी संख्या में लोग पहुंचे हैप्पी स्ट्रीट :
कड़ाके की ठंड के बावजूद रविवार को ‘हैप्पी स्ट्रीट’ में काफी संख्या में लोग पहुंचे. हैप्पी स्ट्रीट की फिजा, वहां की मौज-मस्ती, डांस-गाना और हंसी-ठहाके लोगों के बीच अजब-सी खुशी व गर्माहट ले आयी. बीएसएल के आला अधिकारियों ने हैप्पी स्ट्रीट पहुंचकर लोगों को एक्टिव व स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया. हर बार की तरह इस बार भी अलग-अलग स्टाॅल लगे थे. बच्चे और युवा जूडो-कराटे से लेकर फुटबॉल, बास्केटबॉल, योगा, स्केटिंग, साइकिलिंग, डांस, गायन, उद्घोष आदि में मशगूल थे.हैप्पी स्ट्रीट को लेकर बीएसएल प्रबंधन की तारीफ कर रहे हैं बोकारोवासी :
हैप्पी स्ट्रीट को लेकर लोग बीएसएल प्रबंधन की खूब तारीफ कर रहे हैं. बोकारो के लोगों के लिए रविवार का मतलब अब केवल छुट्टी से नहीं है. फिटनेस को लेकर जरूरी वर्कआउट से भी है. हैप्पी स्ट्रीट में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. स्कूली बच्चों ने खेलकूद, एक्सरसाइज के साथ-साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, तो बड़ों ने स्वस्थ जीवन के लिए वाॅकिंग, जॉगिंग साइकिलिंग व योगा आदि किया. इस दौरान सभी ने लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया.सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक से सेक्टर तीन के बोकारो मॉल तक ‘हैप्पी स्ट्रीट’ :
यहां उल्लेखनीय है कि लोगों के बीच फिटनेस और खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए बीएसएल की ओर से शहर में ‘हैप्पी स्ट्रीट’ की शुरुआत की गयी है. इसके तहत हर रविवार को सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक से सेक्टर तीन के बोकारो मॉल तक एक तरफ की सड़क को दो घंटे के लिए बंद कर दिया जाता है, ताकि शहरवासी यहां जॉगिंग, साइकिलिंग, योगा सहित फिटनेस संबंधित गतिविधियां कर सकें. लोगों को हर रविवार को यह मौका मिल रहा है. इसके लिए सड़क को खास तौर पर रविवार को सजाया जाता है.खेलकूद, एक्टिव व स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करती हैप्पी स्ट्रीट : कुंदन
तीसरे हैप्पी स्ट्रीट में पहली दिन की तरह लोगों का हुजूम बरकरार था. हर बार की तरह रविवार को बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक(नगर सेवाएं) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक(नगर सेवाएं) अविनाश कुमार सहित अन्य ने हैप्पी स्ट्रीट पहुंच कर लोगों का उत्साह बढ़ाया. मुख्य महाप्रबंधक-नगर सेवाएं कुंदन कुमार ने कहा : हैप्पी स्ट्रीट एक पहल है, जो लोगों को खेलकूद, एक्टिव व स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित करती है. बोकारो इस्पात नगर पहला ऐसा शहर है, जिसको ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा मिला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है