नागरिक सुरक्षा के साथ खुद की सुरक्षा बहुत जरूरी है, सावधानी के साथ दूसरों की मदद करें : प्राचार्या
बोकारो महिला कॉलेज में पांच दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
बोकारो. सेक्टर तीन स्थित बोकारो महिला कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना एक व दो की ओर से मंगलवार से पांच दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत हुई. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ मंजू सिंह ने की. कहा कि नागरिक सुरक्षा के साथ खुद की सुरक्षा बहुत जरूरी है. सावधानी के साथ दूसरों की मदद करनी चाहिए. प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण झारखंड सरकार की ओर से दिया जा रहा है. शहर में बहुत सारी छोटी-छोटी घटनाएं होती है. किस प्रकार लोगों की मदद की जाये. इसे संयम के साथ समझने की जरूरत है, ताकि जरूरतमंद को मदद मिल सके. डॉ निशांत ने कहा कि आत्मरक्षा ही नागरिक सुरक्षा है. सभी लोगों में राष्ट्रीय सेवा की भावना होनी चाहिए. आइएंडएसी समन्वयक डॉ प्रभावती ने कहा कि आसपास घट रही घटनाओं पर नजर रखने की जरूरत है. डॉ केएन भारती ने कहा कि घटनाएं जब घटती है, तो सबसे पहले प्राथमिक उपचार की जरूरत होती है. सजगता के साथ अस्पताल व नर्सिंग होम की मदद लेनी चाहिए. ताकि समय पर लोगों की जान बचायी जा सके. गंभीरता के साथ सुरक्षा की समीक्षा होनी चाहिए. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद, डॉ गणेश कुमार सिंह, जय प्रकाश, मुरारी झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है