16 वर्ष बाद खुलेगी अमलाबाद कोलियरी, एक वर्ष के भीतर शुरू होगा उत्पादन
मंगलम कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों ने किया स्थल का दौरा
चंदनकियारी. मंगलम कोलफील्ड प्राइवेट लिमिटेड व बीसीसीएल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अमलाबाद कोलियरी का दौरा किया. कोलियरी के चानक व कार्यालय का भी निरीक्षण किया. ग्रामीणों के साथ संवाद कर सहयोग की अपील की. कंपनी के निदेशक यथेस गर्ग व प्रखर गर्ग ने कहा कि 16 वर्षों से कोलियरी बंद थी, जिस जल्द चालू कराया जायेगा. फिलहाल कोलियरी की साफ-सफाई कर रिपेयरिंग समेत अन्य काम किया जायेगा. ग्रामीणों का सहयोग रहा, तो एक वर्ष के अंदर उत्पादन शुरू हो जायेगा. यह कोलियरी बीसीसीएल के साथ 25 वर्षों के लिए एमडीओ मोड पर चलायी जायेगी. इसके चालू होने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार मिलेगा. कंपनी के परियोजना प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अमलाबाद कोलियरी भूमिगत खदान के तहत परिचालित की जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोलियरी का उद्घाटन विधिवत रूप से किया जायेगा. संवाद में बीसीसीएल इजे एरिया भौंरा के अवर महाप्रबंधक सुशील कुमार, बीसीसीएल के परियोजना पदाधिकारी अमलाबाद राजेश भट्ट, प्रबंधक अमलाबाद भरत वैष्णव, अमलाबाद कोलियरी अभियंता संदीप कुमार, अमलाबाद कोलियरी फोरमैन इंचार्ज एमडी आबिद हुसैन, मंगलम के साइट इंचार्ज विकास महतो के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है