अमर बाउरी ने बिरसा पुल के मरम्मत कार्य की धीमी गति पर जतायी नाराजगी

नेता प्रतिपक्ष ने बिरसा पुल मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण, उपायुक्त से की बात

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 11:29 PM

चंदनकियारी. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सोमवार को बिरसा पुल मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने धीमी कार्य गति को देख कर नाराजगी जतायी. इसी क्रम में उन्होंने बोकारो उपायुक्त से फोन से बात की. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि विगत दो महीने से कार्य चल रहा है. दो पहिया वाहन के अलावा छोटे चार पहिया वाहन की आवाजाही का व्यवस्था करें. बच्चों का स्कूल खुल रहा है. स्कूल वाहन व एम्बुलेंस की भी आवाजाही का व्यवस्था जल्द से जल्द की जाये. संवेदक ने छह माह का कार्य प्रस्ताव दिया है. गंभीरता से कार्य नहीं किया जा रहा है. पूरा पुल को तोड़ दिया गया है और कार्य में गति नहीं है. ऐसे कार्य की गति रही तो साल लग जाएगा. उन्होंने उपायुक्त से कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान करें. नारायण राव के परिजनों से मिले विधायक, दिया आश्वासन तलगड़िया. चंदनकियारी विधायक सह प्रतिपक्ष नेता अमर कुमार बाउरी सोमवार को बेलूंजा पंचायत के उसरडीह गांव पहुंचे. मृतक नारायण राय के परिवार से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने आर्थिक मदद भी की. सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया. बताते चलें कि चास- तलगड़िया मुख्य पथ पर 10 दिनों पूर्व नारायण राय की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. मौके पर बबलू चौबे, लखन खवास, मोहन तिवारी, बबलू पाठक, मिथिलेश तिवारी, श्याम पैतंडी, अजय तिवारी, नरेश सिंह, रजनीकांत महतो, सत्यवान उपाध्याय, राजकिशोर मेहता, लालू पाठक, संतोष हजरा, बी अंसारी, प्रभास चौबे, अभिषेक, जितेन, शुभम आदि कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version