22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरजी अध्यक्ष व स्वरूप शेखर बने सचिव

संस्कार भारती बोकारो जिला इकाई की कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन

बोकारो. संस्कार भारती की बोकारो जिला इकाई की वार्षिक सभा गुरुवार की देर शाम चीरा चास में हुई. पर्यवेक्षक के रूप में संस्कार भारती के प्रांतीय कोषाध्यक्ष विकास वर्मा की मौजूदगी में 2024-2027 के लिए जिला कार्यकारिणी समिति का पुनर्गठन किया गया. अमरजी सिन्हा को अध्यक्ष, स्वरूप शेखर पांडेय को सचिव व रुपक कुमार पांडेय को कोषाध्यक्ष का दायित्व मिला. प्रबंध कार्यकारिणी समिति में अरुण कुमार पाठक, अर्चना चौधरी, हर्षिता कुमारी, श्रेया सिन्हा, रामाशीष सिंह, नागेंद्र सिंह, किम्मी कुमारी, रजनी पाढ़ी, रोली प्रियदर्शिनी, रंजना सिंह, आशीष कुमार झा व संजीव तिवारी का मनोनयन हुआ. मंत्री स्वरुव शेखर पांडेय ने वार्षिक प्रतिवेदन व रूपक कुमार पांडेय ने वार्षिक आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. क्षेत्र प्रमुख डॉ संजय कुमार चौधरी ने कहा कि संस्कार भारती अखिल भारतीय स्तर पर अपनी गतिविधियों के माध्यम से लोगों के बीच भारतीय कला व संस्कृति के प्रचार-प्रसार में लगी हुई है. प्रांत महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने संस्था को कला प्रदर्शन के साथ ही आम जनमानस में भारतीय संस्कृति के प्रति अनुराग बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया. अतिथियों को संस्कार भारती के प्रांतीय चित्रकला सह प्रमुख सरोज कुमार मिश्रा की बनाई गयी पेंटिंग भेंट की गयी. मंच संचालन स्वरूप शेखर पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन रजनी पाढ़ी ने किया. मौके पर संदीप कुमार तिवारी, राजेश कुमार चौधरी, भूदेव प्रसाद पंडित, चंचल पांडे, रघुनाथ यादव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें