21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड में अंबाकोचा माइंस के लिए रैयतों की जमीन का होगा सत्यापन, दो सितंबर को लगेगा कैंप

Jharkhand News: बोकारो के फुसरो स्थित सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना अंतर्गत अंबाकोचा माइंस खोलने को लेकर सोमवार को अंबाकोचा के रैयतों के साथ प्रबंधन ने चपरी रेस्ट हाउस में बैठक की. चंद्रपुरा अंचल प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे. एरिया जीएम ने कहा कि सेक्शन 9 की अनुमति मिल गयी है.

Jharkhand News: बोकारो के फुसरो स्थित सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम परियोजना अंतर्गत अंबाकोचा माइंस खोलने को लेकर सोमवार को अंबाकोचा के रैयतों के साथ प्रबंधन ने चपरी रेस्ट हाउस में बैठक की. चंद्रपुरा अंचल प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे. एरिया जीएम एमके अग्रवाल ने कहा कि अंबाकोचा के लिए सेक्शन 9 की अनुमति मिल गयी है. अब वैध रैयतों को नौकरी और मुआवजा दिया जा सकता है. यहां 11 रैयतों की 21.81 एकड़ जमीन है. जितनी जल्दी हो सके, रैयत अपनी जमीन का सत्यापन करा कर प्रबंधन के पास कागजात जमा करें. प्रबंधन कागजी प्रक्रिया कर आरआर पॉलिसी के तहत नौकरी, मुआवजा और पुनर्वास देगा. इस माइंस से तीन-चार साल तक कोयला का उत्पादन किया जा सकता है. क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा. ग्रामीणों द्वारा आपसी सहमति देने के बाद ही तारमी कोलियरी का विस्तार होगा. दो सितंबर को ऊपर तुरियो के मैरिज हॉल में जमीन सत्यापन के लिए कैंप लगाया जायेगा.

रैयतों ने कहा कि हमलोग माइंस खुलने का विरोध नहीं कर रहे हैं. अंबाकोचा की सभी जमीन के लिए एकमुश्त पैकेज डील के तहत नौकरी और मुआवजा प्रबंधन दे. ग्रामीण उचित अधिकार मांगते हैं तो प्रबंधन द्वारा टालमटोल की नीति अपनायी जाती है. जब तक वाजिब अधिकार नहीं मिलेगा प्रबंधन का सहयोग नहीं करेंगे. कहा गया कि मंत्री जगरनाथ महतो की उपस्थिति में प्रशासन और रैयत के साथ बहुत जल्द वार्ता होगी.

चंद्रपुरा सीओ संदीप कुमार मधेशिया ने कहा कि रैयतों से अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. जमीन सत्यापन में अंचल कर्मी सहयोग करेंगे. दो सितंबर को ऊपर तुरियो के मैरिज हॉल में जमीन सत्यापन के लिए कैंप लगाया जायेगा. इस कैंप में रैयत अपनी जमीन के कागजात जमा करें. प्रयास होगा कि जमीन सत्यापन कार्य जल्द पूरा हो. मौके पर सीआइ रवींद्र कुमार, पूर्व मुखिया नकुल महतो, दौलत महतो, रंजीत महतो, सुरेंद्र गिरि, बनारसी गिरि, लीलू महतो, बासुदेव महतो, कुलदीप महतो, विजय मांझी, प्रबंधन की ओर से जीएम (प्रोडक्शन) मेराज अहमद, पीओ कुमार सौरभ, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओपीएंडपी आशीष चंचल, सर्वेयर एस मजूमदार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, मैनेजर शैलेश प्रसाद, सेल ऑफिसर डीके सिन्हा आदि मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें