अमलो खदान की स्थिति ठीक नहीं : डीएमएस

अमलो खदान की स्थिति ठीक नहीं : डीएमएस

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 10:55 PM

फुसरो. सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना का निरीक्षण मंगलवार को डीएमएस एनपी देवरी और कोडरमा जोन के डीडीएमएस तेजावथ नरेश ने किया. हॉल रोड, हाइवाल, वाहनों के रखरखाव, प्रकाश व्यवस्था सहित सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली. डीएमएस ने कहा कि छोटी सी चूक भी बड़ी दुर्घटना का रूप ले ले लेती है, इसलिए छोटी खामियों को भी नजरअंदाज नही करें. अमलो खदान की स्थिति ठीक नहीं है, इसे दुरुस्त करने की जरूरत है. सुरक्षा को लेकर सुधार की जरूरत है. अधिकारी इस पर पहल करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. डीडीएमएस ने कहा कि सुरक्षा मानकों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर पीओ केआर सत्यार्थी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गोपाल सिंह मीणा, परियोजना प्रबंधक मुनीनाथ सिंह, सेफ्टी ऑफिसर उमेश पासवान, सीनियर ओवरमैन अमरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version