BOKARO NEWS : ढोरी में 3.74 करोड़ रुपये से बनेगा इंडोर स्टेडियम

BOKARO NEWS : राम रतन हाइ स्कूल ढोरी की खाली जमीन में डीएमएफटी मद के 3.74 करोड़ रुपये से इंडोर स्टेडियम बनेगा. इसका शिलान्यास बेरमो विधायक ने शनिवार को किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:57 PM
an image

फुसरो. फुसरो शहर के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित राम रतन हाइ स्कूल ढोरी की खाली जमीन में डीएमएफटी मद के 3.74 करोड़ रुपये से इंडोर स्टेडियम बनेगा. इसका शिलान्यास बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने शनिवार को किया. मौके पर विधायक ने कहा कि इंडोर स्टेडियम बनने से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. ढोरी ग्राउंड में लगभग दस करोड़ रुपये से बनने वाले स्टेडियम का भूमि पूजन जल्द किया जायेगा. इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, बास्केटबॉल व वॉलीबाॅल कोर्ट के अलावा योगा रूम होगा. टेबल टेनिस, कैरम खेलने की व्यवस्था होगी और जिम भी बनेगा. विधायक ने कहा कि करगली गेट से बेरमो सीम सड़क पर कारो रेलवे साइडिंग को लेकर नये सीएचपी टावर बनाने का काम किया जा रहा है. काम पूरा होने के बाद सीसीएल की जमीन पर डायवर्सन कर रोड का निर्माण कराया जायेगा. फुसरो शहर में रेलवे की जमीन पर बसे लोगों को रेलवे द्वारा नोटिस दिये जाने की बात पर कहा कि राज्य सरकार लोगों को बसाना जानती है उजाड़ना नहीं. लोग धैर्य रखें किसी को बेघर नहीं होने दिया जायेगा. कहा कि बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय पिछरी में माइनिंग की पढ़ाई शुरू की जायेगी. सर्वे के तीन से चार माह के बाद पढ़ाई शुरू हो जायेगी. मौके पर बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, परवेज अख्तर, अशोक अग्रवाल, भोलू खान, हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, दीपक महतो, संतोष सिंह, सुषमा कुमारी, गीता कुमारी, गिरिधारी महतो, ललन रवानी, उमेश रविदास आदि मौजूद थे. चलकरी में भी कई योजनाओं का शिलान्यास बेरमो विधायक ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चलकरी उत्तरी व दक्षिणी पंचायत में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. चलकरी उत्तरी के गिरि टोला हनुमान मंदिर के समीप सोलर डीप बोरिंग (3.99 लाख), नवाबांध शिव मंदिर से लोहर गडिया की ओर पीसीसी पथ (2.50 लाख), मंडल टोला मंदिर चौक से सुभाष मंडल के घर तक नाली की मरम्मत (2.50 लाख), जहांगीर के घर के समीप नाली निर्माण (2.50 लाख), बड़का बांध तालाब में स्नान घाट का निर्माण (दो लाख), चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको हदहदिया से लेकर सलयाबाडी अस्पताल तक पीसीसी पथ (3.54 लाख), झुंझको बड़कीटांड़ में काली सिंह के घर से राजू के घर तक पीसीसी पथ की योजनाएं इसमें शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version