आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल ने किया साड़ी व धोती का वितरण

पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:47 AM

बोकारो.

आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से आनंद नगर के आसपास के लगभग 40 गांवों में साड़ी व धोती का वितरण किया गया. इस दौरान आनंद मार्ग के पुरोधा प्रमुख आचार्य विश्वदेवानंद अवधूत ने एक हजार जरूरतमंद लोगों को साड़ी व धोती दिया. उन्होंने कहा कि भक्ति पाने के लिए नैतिक नियमों का पालन करना होगा. मौके पर आनंदमार्ग के जनरल सेक्रेटरी आचार्य अभरामानंद अवधूत, आचार्य मधुब्रतानंद अवधूत सहित अन्य केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे. वहीं, भुक्ति प्रधान, स्थानीय पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों की बैठक हुई. अध्यक्षता संगठन के जनरल सेक्रेटरी आचार्य चितस्वरुपानंद अवधूत ने की. संध्या काल में एक गीति नाटक प्रस्तुत की गयी, जिसमें रावा रांची के कलाकारों ने सामाजिक उत्सव व विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया.

वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन का आचार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम : बोकारो.

वनवासी रक्षा परिवार फाउंडेशन की ओर से बुधवार को सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में दो दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. अध्यक्षता फाउंडेशन के मंत्री राजीव रंजन ने की. शुरुआत अतिथि विहिप के जगन्नाथ शाही, संतोष, अजय, अशोक, राजा व निरंजन ने दीप प्रज्वलित कर की. वक्ताओं ने कहा कि मन पर नियंत्रण और मजबूत ध्येय हो तो विपरीत परिस्थिति में भी हम सफलता प्राप्त की जा सकती है. मौके पर दर्जनों आचार्या मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version