26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…और पहले दिन सर्वर रहा डाउन, निराश होकर लौटी महिलाएं

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का सभी प्रखंडों-वार्डों में शिविर लगना शुरू, महिलाओं की उमड़ी भीड़

बोकारो. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जिले की महिलाओं को योजना से आच्छादित करने के लिए सभी पंचायत सचिवालय एवं वार्डों (कुल 311) में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया. सभी जगहों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी. हालांकि सर्वर डाउन रहने के कारण अधिकांश जगहों पर एक भी आवेदन जमा नहीं हुआ. इस कारण महिलाओं को निराश होकर लौटना पड़ा. नावाडीह प्रखंड के कंजकीरों और पेंक पंचायत में शिविर का उद्घाटन महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग मंत्री बेबी देवी ने किया. अन्य स्थानों पर भी जिला/प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों ने शामिल होकर शिविर का उद्घाटन किया. योजना के तहत जिले के पांच लाख 52 हजार 351 महिलाओं को जोड़ना है. 10 अगस्त तक सभी पंचायत सचिवालयों व शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर लगेगा. निःशुल्क हैं फार्म, राशि मांगने पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त डीसी विजया जाधव ने आमजनों से भी अपील की है कि अगर कोई योजना के फाॅर्म के बदले राशि की मांग करता है, तो उसकी शिकायत संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा आदि को करें. संबंधित के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें