BOKARO NEWS : लंबित आवेदनों को लेकर जताया रोष

BOKARO NEWS : बेरमो प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक हुई. सीओ के स्तर पर कई आवेदनों के लंबित रहने पर रोष जताया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 11:36 PM

फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रमुख गिरिजा देवी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति की बैठक हुई. मुख्य रूप से बीडीओ मुकेश कुमार उपस्थित थे. प्रमुख व समिति सदस्यों ने कहा कि सीओ संजीत कुमार सिंह के स्तर से आय, आवासीय, आचरण, सदस्यता, जाति व अन्य कई प्रमाण पत्र के कई आवेदन महीनों से लंबित हैं. आवेदकों का काम समय पर नहीं हो पा रहा है. सीओ से बात करने पर टालमटोल किया जाता है. इससे जनता परेशान है. बैठक में अंचल कार्यालय से किसी अधिकारी के उपस्थित नहीं रहने पर रोष व्यक्त किया गया. बाद में अंचल कार्यालय के सीआइ रवि सिंह बैठक में शामिल हुए.

वहीं बैठक में 15वें वित्त आयोग वर्ष 2023-24 में आवंटित राशि से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने बीडीओ को अपनी-अपनी पंचायत की समस्याओं से अवगत कराते हुए पंचायत भवन में अपने लिए संसाधन उपलब्ध कराते हुए मान सम्मान देने का मांग की. बीडीओ ने संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कम करें. सरकार की योजनाओं की जानकारी मुखिया सहित सभी जनप्रतिनिधियों को दी जाये. कई पंचायतों में सीसीएल व डीवीसी द्वारा अधिग्रहित जमीन का एनओसी नहीं मिलने के कारण सरकारी योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा जा रहा है. इसको लेकर डीवीसी व सीसीएल प्रबंधन को पत्राचार कर योजना का लाभ ग्रामीणों को देने का निर्देश दिया गया है.

प्रखंड प्रमुख ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सीसीएल व डीवीसी प्रबंधन पूजा पंडालों सहित आसपास के क्षेत्र में सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करे. पंसस शंभू सोनी ने कहा कि बीएंडके प्रबंधन द्वारा जरीडीह बाजार व आसपास के क्षेत्र में सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था दो साल से नहीं की जा रही है. स्थानीय अस्पताल में ओपीडी व्यवस्था दुरुस्त करायी जाये.

मौके पर उप प्रमुख बिनोद कुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि शक्ति महतो, जेएसएलपीएस की अंजना सिंह, ढोरी के कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, पंसस अख्तर अंसारी, चंदन कुमार, अमित कुमार घांसी, अनिता देवी, बेबी रजक, सोनमती देवी, बैजू कुमार, अरुणा कुमारी, किरण देवी, शंभू सोनी, रूपा देवी, दीपक कुमार, नारायण महतो, राखी रवानी, मालती सिंह, विजय कुमार पांडेय, शंकर यादव, किशन मुंडा, भैरव महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version