क्वार्टर फी 25 गुना काटे जाने पर जतायी नाराजगी

क्वार्टर फी 25 गुना काटे जाने पर जतायी नाराजगी

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:51 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में रविवार को डीवीसी के पेंशनरों की बैठक हुई. अध्यक्षता पीके समादार ने की. राम सेवक पांडेय ने कहा कि डीएवी के तिलैया, हजारीबाग, कोनार, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, पंचेत और मैथन में पेंशनरों से आवास के लिए लाइसेंस फीस 25 गुणा दर से बढ़ाने से उन पर बोझ पड़ेगा. प्रबंधन उन्हें बेघर करने पर आमादा है. डीवीसी के सभी प्रोजेक्टों में कर्मियों की संख्या में काफी कमी आयी है और बड़ी संख्या में क्वार्टर खाली हो गये हैं. खाली आवास पहले से ही जर्जर हैं और लंबे समय तक खाली रहेंगे तो और जर्जर हो जायेंगे. कहा कि डीवीसी के पूर्व के प्रावधान के तहत निर्धारित रेंट के दुगुना पेंशनरों से लेना था, परंतु प्रबंधन पहले ही उनसे दस गुणा रेंट बढ़ा कर ले रहा था. पेंशनरों ने कहा कि मामले को लेकर धनबाद के तत्कालीन सांसद पीएन सिंह, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरुण चटर्जी, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के साथ मुख्यालय में प्रबंधन के साथ वार्ता की थी. प्रबंधन द्वारा कोटी गठित करने और उसकी रिपोर्ट को बोर्ड की बैठक में पेश कर पारित करने का आश्वासन दिया गया था जो पूरा नहीं किया गया है. कहा कि डीवीसी प्रबंधन ने पेंशनरों को लीज पर वैसे आवासों को देने की घोषणा की है जो अनुपयोगी और जर्जर हैं. इसके लिए दो लाख रुपया सिक्यूरिटी मनी के रूप में जमा करना होगा. आवास के रखरखाव व मरम्मत भी उनको ही कराना पड़ेगा. ऐसे आवास उन्हें 11 माह के लिए तीन वर्ष तक ही दिये जायेंगे. जबकि उन लोगों की मांग थी कि जिस आवास में भी वे रहते हैं,वही उनको दे दिया जाये. बैठक में केके तिवारी, एके देव, सुरेश प्रसाद, अशोक सिंह, सुनील कर्ण, राजकुमार रजक, महेंद्र सिंह, आनंद प्रकाश मेहता, अशोक दास, धर्म सिंह, रंजीत मंडल, मृत्युंजय मंडल, बलविंदर सिंह, मो अली, मोहन प्रसाद, सुंदर शर्मा, राजेन्द्र राम सहित सैकड़ों पेंशनर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version