मंदिर निर्माण में नाली का पानी के इस्तेमाल पर रोष
मंदिर निर्माण में नाली का पानी के इस्तेमाल पर रोष
फुसरो नगर. करगली गेट स्थित कारो पुनर्वास स्थल (स्लरी पौंड) में हो रहे मंदिर निर्माण के काम में नाली का पानी इस्तेमाल किये जाने पर मंगलवार को कारो बस्ती के विस्थापितों ने रोष जताया और काम बंद करा दिया. सोहनलाल मांझी ने कहा कि निर्माण कार्य सीसीएल बीएंडके एरिया प्रबंधन की ओर से कराया जा रहा है. मंदिर निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा नाली के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह आस्था के साथ खिलवाड़ है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. मौके पर राजू सिंह, जिबु विश्वकर्मा, अजय गंझु, गुड़िया देवी, स्वरमणि देवी, सुमित्रा देवी, ममता देवी, तारा देवी, भुखनी देवी, सावित्री देवी, सुनीता देवी, मीना देवी, बुधनी देवी, अजय भोक्ता, विशाल सिंह दीपक गंझु, शिवचरण मुंडा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है