BOKARO NEWS: आतिशबाजी से नाराज डुमरी विधायक जयराम चले गये रांची
BOKARO NEWS: जैनामोड़ में सम्मान समारोह बैठक में हुआ तब्दील
BOKARO NEWS: जैनामोड़ स्थित प्रजापति धर्मशाला में रविवार को जेएलकेएम कार्यकर्ताओं द्वारा डुमरी के विधायक जयराम महतो का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. जहां कार्यकर्ता जैनामोड़ चौक स्थित बाबा तिलका मांझी चौक से जेएलकेएम के सुप्रीमो जयराम महतो का स्वागत करते हुए प्रजापति धर्मशाला ले जा रहे थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही आतिशबाजी में एक पटाखा विधायक जयराम महतो के बिल्कुल सामने फट गया. इस घटना से जयराम महतो नाराज हो गये और सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थल नहीं जाकर वह रांची निकल गये. बाजार में चर्चा हो रही थी कि जयराम महतो आतिशबाजी के दौरान घायल हो गये हैं. हालांकि इस घटना की पुष्टि कार्यकर्ता नहीं कर रहे हैं. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह को बैठक में तब्दील कर दिया. बैठक में जेएलकेएम के केंद्रीय प्रवक्ता विजय सिंह, केंद्रीय संगठन सचिव उत्पल मंडल, भुवनेश्वर महतो, बप्पी मिश्रा, गुप्तेश्वर मंडल, महेश बेसरा, विश्वजीत कुमार, जिला अध्यक्ष अमरेश महतो, महिला जिला अध्यक्ष रेखा महतो, प्रखंड अध्यक्ष रथू लहरी, पंचु महतो, महासचिव राहुल महतो, भागीरथ, अशोक सिंह, मजहर अंसारी, रंजन, गोविंद, मुन, देवशरण, गौरीनाथ महतो, ब्रजेश रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है