Bokaro News: बोकारो के कम्पोजिट कंट्रोल रूम से जुड़ा भंडारीदह का अनिल गिरि चौक
Bokaro News: आपराधिक घटनाक्रम की सात कैमरे से होगी निगरानी
Bokaro News:
जिला मुख्यालय के निर्देश पर भंडारीदह अनिल गिरि चौक को बोकारो के कम्पोजिट कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है. मंगलवार की देर शाम से यह डिवाइस काम करने लगा. इसके लिए भंडारीदह अनिल गिरि चौक पर टावर एवं डिवाइस लगाया गया है. अब भंडारीदह की हर गतिविधि बोकारो मुख्यालय के कम्पोजिट कंट्रोल रूम में कैद हो सकेगी. यहां उच्च एवं मध्यम दर्जे के सात कैमरे के साथ एक लाउड स्पीकर स्टॉल किये गये हैं. आवश्यकता होने पर डिवाइस के माध्यम से लाउडस्पीकर में संवाद का संप्रेषण करके अलर्ट किया जा सकता है. यहां एक तीन तरह कैमरे लगे हैं, जिसमे वेरी फोकल कैमरा, पीटी जेड कैमरा एवं एएनपीआर कैमरा लगा है. बड़े कैमरे में चौक के पांच सौ मीटर तक हर गतिविधि कैद हो पायेगी. कैमरा स्टाल करने वाले कर्मचारियों ने बताया की भंडारीदह मोड़ एवं आसपास में घटना दुर्घटना एवं अन्य आपराधिक घटनाक्रम की सात कैमरे निगरानी करेगा. यह जिला मुख्यालय के (सीसीआर) कम्पोजिट कंट्रोल रूम से जुड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है की जिला प्रशासन द्वारा भंडारीदह में सीसीआर से जोड़ने एवं कैमरे की निगरानी होने से आपराधिक मामले में कंट्रोल हो सकेगा. यह अच्छी पहल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है