99.80 परसेंटाइल के साथ अनिमेष राय स्कूल टॉपर
चिन्मय विद्यालय बोकारो के 45 छात्रों को मिला 95 परसेंटाइल से अधिक अंक, 108 छात्र एडवांस के लिए चयनित
बोकारो.
जेइइ मेन-02 में चिन्मय विद्यालय बोकारो का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. इसको लेकर स्कूल में गुरुवार को जश्न का माहौल रहा. स्कूल के अनिमेष राय 99.802 परसेंटाइल के साथ विद्यालय टॉपर बने हैं. आयुष कुमार 99.733 परसेंटाइल दूसरे स्थान पर व ऋषभ कुमार 99.7211 परसेंटाइल के साथ तृतीय स्थान पर रहे. समाचार लिखे जाने तक 108 से अधिक छात्र-छात्राएं जेइइ एडवांस्ड के लिए उत्तीर्ण हुए हैं. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा : जेइइ मेन के साथ अन्य सभी प्रवेश व प्रतियोगिता परीक्षाओं में साल दर साल विद्यालय का प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है. उन्होंने सभी सफल छात्र-छात्रों व उनके अभिभावकों सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया, जिनके परिश्रम व कुशल मार्गदर्शन के कारण बेहतर रिजल्ट हुआ. जेइइ मेन-02 में अनिमेष रॉय-99.802, आयुष कुमार-99.735, ऋषभ कुमार-99.721, शुभम आनंद -99.6809, प्रियांशु पीयूष-99.314, देव संगम-99.041 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. 45 से अधिक छात्रों को 95 से अधिक परसेंटाइल मिला है. इनमें कृष कुमार, आर्यन कुमार, निलेश कुमार, सचिन राय, प्रियांशु रंजन, रूशिल सिन्हा, सयन मुखर्जी, उत्कर्ष कुमार, आकर्ष कुमार, प्रिंस राज, सौम्या ज्योति सेन, राजा कुमार, शुभ बनर्जी, मयुरेश भारती, प्रियांशु राज, शौर्य कुमार, वंशिका वान्या, विशाल कुमार महथा, विवेक कुमार, विश्वनाथ मुखर्जी, श्रेया स्नेहा, विवेक कुमार मोर्या, शाश्वत कुमार झा, अनिश रंजंन, कुमार किसलय तेजस्वी, सूरज कुमार प्राकृत, प्रसुन्न, निखिल कुमार, सौरभ कुमार वर्मा, भावभूति देव, सत्यम कुमार सिंह, अंकित कुमार, विभूति देव, निलेश कुमार, अनिव प्रकाश सहित 45 ने 95 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया.जीव विज्ञान के छात्र शुभम आनंद का जेइइ मेन में कमाल :
चिन्मय विद्यालय के छात्र शुभम आनंद जीव विज्ञान के छात्र होते हुए भी जेइइ मेन के दोनों फेज में भाग लिया और फेज 1 में 99.223 और फेज 2 में 99. 6809 परसेंटाइल प्राप्त किया है. प्राचार्य सूरज शर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने शुभम को बधाई दी. कहा : निश्चय ही शुभम आनंद सभी छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत है. शुभम अपना कैरियर एक चिकित्सक के रूप में शुरू करना चाहते हैं. उम्मीद है कि नीट 2024 में बेहतर प्रदर्शन करेगा. चिन्मय मिशन केंद्र बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक व उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने सफल स्टूडेंट्स की उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर शिक्षक शंभु नाथ झा, चंदन कुमार सिंह, पीके सिंह, अमरेन्द्र नारायण उपाध्याय, अशोक चौबे, कुमोद रंजन सिंह, अजय कुमार सिंह, आरएल महतो, उत्पल मित्रा व सुब्रतो गुप्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है