14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : फुसरो में श्री श्याम बाबा का वार्षिक महोत्सव का आयोजन

Bokaro News : मारवाड़ी युवा मंच, बेरमो शाखा की ओर से फुसरो में 31वां श्री श्याम बाबा का वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया.

फुसरो. मारवाड़ी युवा मंच, बेरमो शाखा की ओर से फुसरो में 31वां श्री श्याम बाबा का वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया. सुबह में शिव नारायण मंदिर करगली परिसर से निसान यात्रा निकली. इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए और श्री श्याम बाबा का निसान लेकर श्याम भजनों पर नाचते-गाते हुए ढोरी स्टाफ क्वार्टर, पुराना बीडीओ ऑफिस, फुसरो बाजार, नया रोड फुसरो होते हुए अग्रसेन स्मृति भवन फुसरो पहुंचे. इस दौरान ले लेके हाथों में निसान…, दर्जी सीम दे निसान मन्नै खाटू जाना सै…, देना है तो दीजिये जनम-जनम का साथ…, बाबा तेरी ज्योत जली…, तेरे दर पे सांवरे कमाल हो गया…, मुझे अपनी शरण में बुला ले श्याम…, खाटू वाले पार लगा दो…, सांवरे तेरी शरण में आया हूं… आदि भजनों और भक्ति गीतों पर लोग खूब झूमे. राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती व अन्य देवी-देवताओं की आकर्षक झांकी लोगों का मन मोह रही थी. ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के आवास, पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, फुसरो स्थित पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के आवास के समीप विक्रम पांडेय के अलावा कल्याण जी गोयल, महावीर अग्रवाल तथा कृष्ण कुमार की ओर से निसान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच पेय पदार्थ व फल का वितरण किया गया.

संध्या भजन में झूमे लोग

अग्रसेन भवन फुसरो में शाम में अखंड ज्योत और रात में भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ. श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाकर छप्पन भोग लगाया गया व महाआरती की गयी. संध्या भजन में जयपुर से आये गायक राज राठौर व अमित नामा ने एक से बढ़ कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति की.

मौके पर फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, समाजसेवी युगेश तिवारी, राजन साव, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, बेरमो चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, कार्यकारी अध्यक्ष पिंटू सिंह, सचिव सुशांत राइका, सह सचिव सूरज मित्तल, ओम प्रकाश अग्रवाल, ललीत अग्रवाल, नितिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

आयोजन में मंच के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सचिव संदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप खेतान, संयोजक मनोज अग्रवाल, सह संयोजक श्रवण अग्रवाल, भवानी शंकर अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, पंकज कुमार मित्तल, रोहित मित्तल, पिंटू राइका, अरुण कुमार अग्रवाल, चंदन गोयल, राजेश कुमार अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, मनोज गोयल, सुरेंद्र खेमका, राहुल कुमार डांडेवालास, राहुल गोयल, नितिन अग्रवाल, विकास मित्तल, सुमित बंसल, मुकेश शर्मा, मुरारी वधालका, नवीन गोयल, टिंकेश गोयल, गोपाल अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, राजू खेमका, संतोष मित्तल, जितेंद्र गोयल, ललीत कुमार अग्रवाल, मंटू मित्तल, नीरज अग्रवाल, उमेश चौधरी, विकास गोयल, महेश बबुना, श्रवण जिंदल के अलावा श्याम मित्र मंडल, मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी सम्मेलन बेरमो का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें