Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
Bokaro News : केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
चंद्रपुरा. केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक अभिजित घोष, प्राचार्य विजय कुमार प्रबंधक रवींद्र कुमार, प्रभारी प्राचार्य अमुल्य सिंह सरदार, पीटीए सदस्य आशा किरण, निशा कुमारी, बिनोद पी सिन्हा ने उद्घाटन किया. श्री घोष ने कहा कि खेलकूद शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. खेलकूद से अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल भी विकसित होता है. मौके पर संगीत शिक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. खिलाड़ियों ने मशाल निकाली व शपथ ली. विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल शिक्षिका रेणु कुमारी एवं खेल प्रशिक्षक मो साबिर हुसैन की देखरेख में हुआ.
ओवरऑल चैंपियन टैगोर सदन और उप विजेता अशोका सदन रहा. सदन व विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया. प्राचार्य विजय कुमार व हेड मास्टर महेश कुमार ने खेल को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है. मौके पर कमलेश कुमारी, मनीषा रानी, रजीव रंजन सिन्हा, सतीश कुमार, नागेंद्र कुमार, कौशलेनंद्र, अर्चना, जीआर दास, ज्योति, वीणा, कल्पना, राजेष, राजू, वंदना आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षिका किरण सोरेन ने किया.प्रतियोगिताओं में ये रहे विजेता
सीनियर व जूनियर बालक व बालिका ग्रुप के विभिन्न इवेंट्स में कृति सिन्हा, विभा प्रताप, अंजली यादव, श्रेया कुमारी, निशु कुमारी, तेजस कुमार, रोहित गोराईं, हेमंत कुमार महतो, गणेश हेंब्रम, विवेक सिंह, राजीव कुमार, प्रेम कुमार झा, पवन कुमार झा, रोहित राज, धीरज कुमार, अमन कुमार पांडेय, उत्तम कुमार यादव, गुलाम सबरी, आनंद कुमार यादव, आलोक कुमार महतो, मो अनस जफर, आयन खान, अनुज राज, अंकिता मरांडी, पाथर्वी कुमारी, निशा कुमारी, अंजेल कुमारी, दीक्षा कुमारी, रेशमा मरांडी, तनू कांत, अनन्या झा, अमन महतो, अमन राज मुर्मू, आलोक कुमार, अभिजीत कुमार, प्रियंका कुमारी, अराध्या कुमार, आरोही राज, नंदिनी कुमारी, मेहाजबीन, सोनम कुमारी, आनंद बास्के, अनूप कुमार, हर्ष कुमार महतो, प्रणव किस्कू, पीयूष कुमार, उदय प्रताप, दृष्टि सिंह, नीलम कुमारी, वैभवी कुमारी, अस्मिता कुमारी, आलिया, अनुज गोप, गोलू कुमार नायक, दिव्या कुमारी, श्रुति कुमारी, मो. आयन, श्रुति, प्रियंका, प्रीतम हांसदा, प्रिंस कुमार, दीपक महतो, जय कुमार, ओम कुमार, विद्युत राय, स्नेहा कुमारी, एलिना हेम्ब्रम, अनन्या कुमारी, माही कुमारी, समायरा सिंह, अनुष्का महतो, रोहित, आर्यन कुमार, हार्दिक पटेल, सोनू कुमार, प्रेमबाबू कुमार, आदिती मरांडी, सुनील महतो, आदित्य कुमार बेहरा, आरोही हेंब्रम, नेहा कुमारी, मौसमी कुमारी, संस्कृति राज आदि विजेता रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है