24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के मंदिरों में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी मूर्ति, लोगों में आक्रोश

बोकारो के माराफारी थाना अंतर्गत काशियाटांड़ में मौजूद मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. मंदिर में स्थापित शिवजी और हनुमान जी की प्रतिमा को देर रात छतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बोकारो, मुकेश : बोकारो के माराफारी थाना अंतर्गत काशियाटांड़ में मौजूद मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की. मंदिर में स्थापित शिवजी और हनुमान जी की प्रतिमा को देर रात छतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है.

यह घटना देर रात की बताई जा रही है. सुबह में जब स्थानीय युवक मंदिर के पास फील्ड में दौड़ने और घूमने आए तो देखा की मंदिर टूटा हुआ है. हनुमान जी और शिवजी की मूर्ति को क्षत-विक्षत कर फील्ड में फेका हुआ है. जिसके बाद बोकारो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर बोकारो सिटी डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी व कई थानों के प्रभारी और पुलिस बल मौके पर तैनात है. टेक्निल और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर मौजूद है. आसपास के जंगलों में खोजबीन भी की जा रही है. काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण महिला और पुरुष मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें