बोकारो में देवियों की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने पर मचा बवाल, रोड जाम, इलाके में तनाव

बोकारों के छरछरिया झरना में स्थापित तीन देवियों की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना से इलाके में तनाव व्याप्त है. लोग सड़क जाम कर दोषियों की गिरफ्तारी और उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

By Jaya Bharti | November 5, 2023 1:49 PM

महुआटांड़ (बोकारो), रामदुलार पांडा : बोकारो जिले के ललपनिया स्थित छरछरिया झरना स्थित शिव मंदिर के पास स्थापित तीन देवी, दुर्गा, सरस्वती व लक्ष्मी जी की मूर्ति को रविवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर खंडित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी पुजारी के मुताबिक, 50 के करीब लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. झरना में पहले ये लोग नहाए और फिर हथौड़े आदि औजारों से मूर्तियां क्षतिग्रस्त की. उन्होंने लोगों को टोका तो उन्हें औजार दिखाते हुए धमकी दी. घटना सुबह सात बजकर 51 मिनट की बताई जा रही है. घटना से इलाके में भारी तनाव व्याप्त है. बताया जा रहा है कि बाहर से एक बस में आए लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने छरछरिया पुलिया के पास ललपनिया-गोमिया मुख्य पथ को जाम कर दिया है. टायर जलाकर प्रदर्शन और नारेबाजी की जा रही है. सड़क जाम से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है. ललपनिया मार्केट बंद हो गया है. वहीं, घटना के मद्देनजर इंस्पेक्टर गोमिया सहित आसपास के कई थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है. आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है.

वहीं, आक्रोशित लोगों का कहना है कि जबतक दोषियों को तुरंत प्रशासन गिरफ्त में नहीं लेती है और सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तबतक मानने वाले नहीं है. यहां के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया है और ऐसा लगातार हो रहा है. कुछ तीन माह पूर्व भी पहाड़ी मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में प्रतिमा को उखाड़ कर फेंक दिया गया था. इधर, प्रशासन के लोग कैंप कर रहे हैं. बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात है. वहीं, आरएसएस, बजरंग दल के लोग सहित भाजपा के कई स्थानीय नेता भी पहुंचे हैं. जिप अध्यक्ष सुनीता देवी भी मौजूद है.

आज ललपनिया में संताली आदिवासियों का डीवीसी के प्रस्तावित हाइडल प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग को लेकर आक्रोश महाजुटान भी है. सड़क जाम के चलते लोग पैदल सभा स्थल पहुंच रहे हैं, लेकिन सड़क जाम स्थल के पास टकराहट का माहौल बन रहा है. प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. इस बीच जाम हटाने में प्रशासन सफल भी हो गया है.

Also Read: बोकारो : नमामि गंगे नदियों एवं जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए गंगा रन का आयोजन

Next Article

Exit mobile version