अनुपमा सिंह राकोमयू की कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत

अनुपमा सिंह राकोमयू की कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:48 AM

बेरमो. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल की पत्नी और लोस चुनाव में धनबाद से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं अनुपमा सिंह को इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (राकोमयू) का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. यूनियन के केंद्रीय महामंत्री एके झा ने चुनाव के समय फेडरेशन तथा केंद्रीय समिति की बैठक में लिये गये फैसले के आलोक में इस संबंध में बुधवार को मनोनयन का पत्र जारी किया है. श्री झा ने कहा कि राकोमयू सीसीएल, बीसीसीएल, सीएमपीडीआइ, इसीएल झारखंड शाखा तथा घाटो डिवीजन में संचालित है. अनुपमा सिंह ने अल्प समय में पूरे लोकसभा क्षेत्र में कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनायी. चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं आने के बावजूद लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. यूनियन के गिरिजा शंकर पांडेय, श्यामल कुमार सरकार, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, विरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, अजय कुमार सिंह विल्सन फ्रांसिस, परवेज अख्तर, उत्तम सिंह, रेहाना राज, वेदव्यास चौबे, दयाल यादव, राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, धनेश्वर यादव, उत्तम कुमार, अर्जुन रविदास, राजेंद्र दास, रंजय कुमार सिंह, मो आशिक, इस्लाम अंसारी, नसीम अख्तर, मंसूर खान, सीएस प्रसाद, एच अधिकारी, मो सनाउल्लाह, जितेंद्र पासवान, रंजीत सिंह, शहादत हुसैन, संतोष सिंह आदि ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version