Bokaro News : लगन और तन्मयता से अनुराग गौतम को आइइएस में मिली सफलता

Bokaro News : दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी की विशेष परीक्षा में देश भर में हासिल किया प्रथम स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 1:21 AM

Bokaro News : सुनील तिवारी, बोकारो. देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी (संघ लोकसेवा आयोग) की आइइएस (भारतीय आर्थिक सेवा) की परीक्षा में इस्पात नगरी बोकारो के युवा अनुराग गौतम ने देश भर में प्रथम रैंक हासिल किया है. इस्पात नगरी के निवासियों को अपने शहर के मेधावी और होनहार युवा अनुराग गौतम की कामयाबी से बेहद फ़ख्र है. अनुराग बीएसएल के वरीय अधिकारी अनुपम कुमार और गृहिणी कुमारी सुनीता के पुत्र हैं

पहले प्रयास में सफलता नहीं मिलने पर की दिन-रात मेहनत :

हालांकि, अनुराग को पहले प्रयास में सफलता नहीं मिल पायी थी. लेकिन, इस नाकामी से हताश होने की बजाय उन्होंने दिन-रात मेहनत की. रोजाना लगभग सात से आठ पूरी तन्मयता से पढ़ाई की और अंततः वह कर दिखाया, जिसने उनके परिवार, उनके विद्यालय डीपीएस बोकारो सहित उनके शहर व राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. लगन, परिश्रम व तन्मयता की मिसाल पेश करते हुए अनुराग ने दूसरे अटेम्प्ट में देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया.

मुझे अपने बेटे पर गर्व है

:

अनुराग डीपीएस बोकारो सेक्टर-4 के वर्ष 2012 बैच के पूर्व विद्यार्थी रहे हैं. अनुराग की सफलता पर उनके पिता अनुपम कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे अपने बेटे पर गर्व है. एनटीएसइ और केवीपीवाइ जैसी अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उन्होंने सफलता हासिल की है. डीपीएस बोकारो से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने प्रतिष्ठित आइआइटी खड़गपुर से अर्थशास्त्र में बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की. दो भाई-बहन में बड़े अनुराग को संगीत का भी अच्छा ज्ञान है.

पढ़ाई के दौरान तबला और गिटार बजाया करते थे अनुराग :

डीपीएस बोकारो में पढ़ाई के दौरान तबला और गिटार बजाया करते थे. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. गंगवार ने भी अनुराग को बधाई देते हुए कहा, यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है. यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर लगन और मेहनत के साथ किसी लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए, तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version