15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बोकारो के अनुराग गौतम बने यूपीएससी आइइएस के टॉपर

Bokaro News : डीपीएस बोकारो परिवार में हर्ष का माहौल, प्राचार्य डॉ. गंगवार ने दी बधाई

Bokaro News : डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) बोकारो के छात्र रहे अनुराग गौतम ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित भारतीय आर्थिक सेवा (आइइएस) परीक्षा 2024 में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल विद्यालय और बोकारो इस्पात नगर बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. विद्यालय के 2012 बैच के पूर्व छात्र अनुराग गौतम को रैंक- 1 मिलने से पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अनुराग को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. 3 से 6 दिसंबर, 2024 तक आयोजित हुई थी आइइएस की पीटी: गौरतलब है कि यूपीएससी द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा 2024 के लिए 21 जून से 23 जून, 2024 तक परीक्षा आयोजित की गयी थी. आइइएस पर्सनालिटी टेस्ट दो से पांच दिसंबर तक आयोजित किया गया था, जबकि आइइएस पीटी तीन से छह दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया गया था. बीएसएल अधिकारी अनुपम कुमार व गृहिणी कुमारी संगीता के पुत्र हैं अनुराग : बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिकारी अनुपम कुमार व गृहिणी कुमारी संगीता के पुत्र अनुराग ने वर्ष 2011 में कक्षा 11वीं में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (पीसीएम) को चयनित किया था. इसके बाद उन्होंने आइआइटी खड़गपुर से अर्थशास्त्र में एमएससी की पढ़ाई पूरी की. दो भाई-बहन में बड़े अनुराग डीपीएस बोकारो में पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षिक गतिविधियों में भी आगे रहा करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें