Bokaro News : अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने की अपील

Bokaro News : मानव संसाधन विभाग में “सिमेटिक एस-07-1500 कोर्स” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 1:27 AM

Bokaro News : मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में ‘सिमेटिक एस-07-1500 कोर्स’ पर पांच दिवसीय(10-14 दिसंबर तक) प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को शुरू किया गया. आयोजन सीमेंस के विशेषज्ञ व अनुभवी फ़ैकल्टी एवी संतोष राव के सहयोग से किया जा रहा है. कार्यक्रम में बीएसएल के विभिन्न विभागों से लगभग 15 प्रशिक्षणार्थी शामिल हो रहे हैं. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के महाप्रबंधक डीआर टोप्पो व एएस के भगत उपस्थित थे. सर्वप्रथम कनीय प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) एसके डी भौमिक ने सभी प्रतिभागियों व मुख्य अतिथियों का स्वागत किया व इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी. श्री भौमिक ने सभी प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने व अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. संचालन व धन्यवाद श्री भौमिक ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के वरीय ऑपरेटिव राकेश कुमार, कौशलेंद्र प्रताप सिंह व इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version