मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लिए आवेदन एक अगस्त से
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लिए आवेदन एक अगस्त से
नावाडीह. नावाडीह प्रखंड के बहुद्देशीय भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर उन्मुखीकरण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें नावाडीह, बेरमो व चंद्रपुरा प्रखंड के मुखियाओं, उप मुखियाओं, पंचायत सचिवों, बीएलओ, पीडीएस डीलरों और जेएसपीएलएस की सदस्य उपस्थित थे. कार्यशाला का उद्घाटन नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम व सीओ अभिषेक कुमार ने किया. बीडीओ ने कहा कि मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपया दिया जायेगा. योजना का लाभ शत-प्रतिशत महिलाओं तक पहुंचाने में आप सभी की भूमिका अहम होगी. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को एक से आठ अगस्त तक पंचायत में लगने वाले शिविर में आवेदन स्वयं उपस्थित होकर करना होगा. आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पास बुक व वोटर कार्ड की छाया प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना है. आठ से 15 तक आवेदनों की जांच होगी. 16 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी के द्वारा राशि लाभुकों के खाते में भेज कर योजना की शुरुआत की जायेगी. कार्यशाला में जेएसएस दामोदर स्वरूप, मुखिया नंदलाल नायक, प्रदीप वर्मा, मोहन महतो, विजय कुमार रवि, जयंती देवी, आरती कुमारी, सुखमती देवी, किरण देवी, गायत्री देवी, जलेश्वरी देवी, पंचायत सचिव मिथिलेश पांडेय, मो फिरोज, कुमारी नमिता, मनीषा कुमारी, महादेव महतो, कुंदन कुमार, राधा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है