25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की स्वीकृति

29 मई को पेटरवार थाना क्षेत्र के सदमाकला पंचायत अंतर्गत पोरदाग गांव में तालाब में नहाने गये तीनों बच्चों की डूबने से हो गयी थी मौत

बोकारो. डीसी विजया जाधव के आदेश व आपदा राहत कोष की ओर से तीन मृतक के परिजनों को अभिलेख में चार-चार लाख रुपये देने की स्वीकृति प्रदान की गयी है. ज्ञात हो कि 29 मई को पेटरवार थाना क्षेत्र के सदमाकला पंचायत अंतर्गत पोरदाग गांव में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से हो मौत गयी थी, जिनमें दो सगे भाइयों से सहित एक अन्य मासूम बच्चा शामिल था. बच्चों की पहचान गुलाम रशूल के दो पुत्र आरिफ़ हुसैन (11 वर्ष), तालिब हुसैन (08 वर्ष) एवं रीतवरन महतो के इकलौता पुत्र विवेक कुमार महतो (09 वर्ष) के रूप में की गयी थी. पेटरवार अंचलाधिकारी अशोक कुमार राम ने आपदा राहत कोष से परिजनों को कागजी प्रक्रिया के बाद मुआवजा देने का आश्वासन दिया था. ये जानकारी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने दी.

माॅनसून के पूर्व छोटे-बड़े नालियों का सफाई अभियान शुरू

चास. बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के आदेश पर चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया के निर्देश पर गुरुवार से निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मॉनसून को देखते बड़े-छोटे नालियों की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी. श्री भुवानिया ने कहा कि माॅनसून के पूर्व नालियों की साफ-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर होगा ,ताकि जल जमाव की समस्या से शहरवासियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. जानकारी हो कि पिछले दिनों उपायुक्त विजया जाधव ने पत्र जारी कर नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो, सभी बीडीओ-सीओ को मानसून से पूर्व जल जमाव की स्थिति से निपटने को लेकर क्षेत्र अंतर्गत बड़े छोटे नालियों की साफ सफाई का आदेश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें