18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के गोमिया में एपवा ने निकाला प्रतिरोध मार्च, 15 अक्टूबर को रांची में होगा राज्य सम्मेलन

बोकारो जिला के गोमिया में एपवा राज्य कमिटी के आह्वान पर बोकारो जिला सचिव शोभा देवी के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला. यह प्रतिरोध मार्च बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने और खाद्य सामग्रियों पर जीएसटी‌ लगाने के विरोध में निकाला गया.

Bokaro News: बोकारो जिला के गोमिया में एपवा राज्य कमिटी के आह्वान पर बोकारो जिला सचिव शोभा देवी के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकाला. यह प्रतिरोध मार्च बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने और खाद्य सामग्रियों पर जीएसटी‌ लगाने के विरोध में निकाला गया. प्रतिरोध मार्च में केंद्र में सरकार और देश के प्रधानमत्रीं नरेंद्र मोदी के खिलाफ एपवा के प्रतिनिधियों और सदस्यों के द्वारा जोरदार रूप से नारेबाजी किया गया.

मोदी सरकार बढ़ा रही महंगाई

मौके पर जिला सचिव शोभा देवी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है. खाद्य सामग्री आटा, चावल, तेल, दाल, और रसोई गैस में जीएसटी लगाकर आम लोगों को अतिरिक्त बोझ डाल रही है जिससे रसोई में महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. केंद्र की मोदी सरकार देश में महंगाई को कम करने एवं बेरोजगारी दूर करने में पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है. उद्योगपतियों को सरकार द्वारा लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का निजीकरण कर पूंजीपतियों के हाथों में बेचने का काम कर रही है. रसोई गैस की कीमत पांच सौ रुपये करने की मांग किया गया. कहा गया कि अगर बढ़ती महंगाई पर अविलंब रोक नहीं लगाई गई तो एपवा द्वारा जनआंदोलन तेज किया जाएगा.

15 अक्टूबर को रांची में एपवा का राज्य सम्मेलन

उन्होंने कहा कि आगामी 15 अक्तूबर को एपवा रांची में राज्य सम्मेलन करेगा. जिसकी तैयारी को लेकर सदस्यता अभियान एवं कोष संग्रह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा. कार्यक्रम में मैमून खातून, हलीमून खातून, दोशिला देवी, रूकशन खातून, जहूरन खातून, अंजूम परवीन, चेरकी खातून, शेरा खातून, सहारून खातून, शहीदून खातून ,परमीला देवी, शर्मीला देवी ,सबिता देवी, तारा देवी, रीना देवी, गीता देवी ,मालती देवी ,राखी देवी, कलावती देवी इत्यादि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें