26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेका कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल काउंसलिंग की करें व्यवस्था, 10 दिनों में पुनः करें नियोजित : डीसी

स्थानीय मुद्दों को लेकर बीएसएल प्रबंधन, जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधियों के बीच बोकारो परिसदन में हुई बैठक, नियोजन के लिए जिला नियोजनालय कार्यालय से करें समन्वय

बोकारो. बोकारो परिसदन में स्थानीय मुद्दों को लेकर मंगलवार को प्रशासन, बीएसएल प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त विजया जाधव ने की. बीपी–डायबिटीज जैसे बीमारियों को लेकर ठेका श्रमिकों को काम से बैठा देने की बात सामने रखी गयी. इस पर बीएसएल प्रबंधन ने बताया कि यह श्रमिकों के हित में लिया गया निर्णय है. श्रमिकों को हटाने की प्रबंधन की कोई मंशा नहीं है. प्रबंधन चाहता है कि कर्मी स्वास्थ्य होकर प्लांट आएं, उन्हें उपचार करने के लिए 28 दिनों का समय दिया जा रहा है, वह स्वास्थ्य होकर आएं उन्हें पुनः काम पर रखा जायेगा. डीसी ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन कर्मियों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. कर्मियों की स्वास्थ्य जांच 10-10 दिनों में की जाएं अगर वह स्वास्थ्य हैं, तो उन्हें पुनः नियोजित करें. साथ ही, उन्हें आयुष्मान योजना के तहत लाभांवित करें.

75 फीसदी स्थानीय लोगों के नियोजन को लेकर चर्चा हुई. इस पर कंपनी द्वारा रिक्तियों की जानकारी नहीं देने की बात जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहीं. उपायुक्त ने कर्मियों की मांग व रिक्तियों से संबंधित ब्यौरा जिला नियोजनालय से समन्वय कर साझा करने को कहा. डीसी ने कहा कि कौशल युक्त प्रशिक्षु कर्मियों को ही उपलब्ध कराया जायेगा. इस पर बीएसएल प्रबंधन ने सहमति जताई.

19 विस्थापित गांव का प्रस्ताव फिर भेजा जायेगा

विस्थापित गांवों को पंचायत में शामिल करने को लेकर भी चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि जिला से इसको लेकर प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है, पुनः इस मामले में पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम को पत्र भेजने का निर्देश दिया. इसके अलावा बीएसएल प्रबंधन द्वारा क्षेत्र में सीएसआर कार्यों से प्रतिनिधियों को अवगत कराने एवं अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया.

ये थे मौजूद : मौके पर बीएसएल के इडी पीएनए राजन प्रसाद, मानव संसाधन विभाग के हरि मोहन झा, झामुमो पार्टी जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, मंटू यादव समेत डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, सीएसआर नोडल शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिले के सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें