15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के लुगुबुरु में श्रद्धालुओं की सुविधा की होगी व्यवस्था, तो पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकास

संतालियों के पावन धर्मस्थल बोकारो के लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कई व्यवस्था होगी. वहीं, इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा. इसी के तहत जिले के डीसी-एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने इस स्थल का निरीक्षण किया.

Jharkhand News: बोकारो जिला अंतर्गत लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हो गयी है. मंगलवार को डीसी कुलदीप चौधरी ने जिले की पूरी टीम के साथ संतालियों के संविधान की उद्गमस्थल लुगुबुरु का दौरा कर इसके समुचित विकास का तैयार प्लानिंग का निरीक्षण किया. इस धर्मस्थल का विकास पर्यटन स्थल के लिहाज से भी होगा. वहीं, कार्तिक पूर्णिमा पर हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन (राजकीय महोत्सव) में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को तमाम जरूरी व्यवस्थाओं को स्थापित करने की पूरजोर तैयारी की गयी है.

डीसी ने विकास योजनाओं से संबंधित स्थलों का किया निरीक्षण

इस मौके पर डीसी ने पहले चरण के तहत विकास योजनाओं से संबंधित स्थलों का डीसी ने जायजा लिया. तैयार नक्शे के अनुरूप उन्होंने दोरबार चट्टानी और चारों तरफ एक-एक कर साइट विजिट किया और स्थितियों से अवगत हुए. उन्होंने सीता नाला के दूसरे छोर स्थित पहाड़ी में थोड़ी चढ़ाई कर म्यूजियम आदि के लिए चयनित स्थल को देखा. प्रस्तावित पार्क, बाउंडरी एवं वॉच टॉवर स्थल का जायजा लिया. कंसल्टेंट कंपनी के कर्मियों से संबंधित जानकारी पूरी बारीकियों से लिया. वहीं, लुगुबुरु मुख्य मार्ग में करीब आधे किमी की चढ़ाई कर डीसी प्रथम पड़ाव तक पहुंचे और समतल जमीन को देख इसके बेहतर उपयोग को उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया. छरछरिया चेक डैम को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने पर चर्चा की.

लुगुबुरु धोरोमगाढ़ के समुचित विकास की कवायद तेज

मालूम हो कि लुगुबुरु धोरोमगाढ़ के समुचित विकास को इन दिनों कवायद तेज नजर आ रही है. आदिवासी कल्याण विभाग और पर्यटन विभाग रेस है. बीते 30 मई को डीसी के निर्देश पर बीडीओ गोमिया ने सात किमी की चढ़ाई कर लुगुबुरु पुनाय थान आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक सुविधाओं का आकलन किया था. दो जून को रांची से कल्याण सचिव के साथ डीसी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबंधित बैठक हुई थी.

Also Read: CM हेमंत सोरेन सर्वजन पेंशन योजना का गुमला में बुधवार को करेंगे शुभारंभ, 5 जिला के लाभुकों को मिलेगा लाभ

प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना : डीसी

डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ की प्राकृतिक सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए लोगों की भावना के अनुरूप पर्यटन स्थल के रूप में पर्यटन की संभावनाओं को तराशने एवं विकसित करने को यहां पहुंचे हैं. साथ ही, यहां हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होने वाले राजकीय महोत्सव में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सुविधाओं को कैसे मुहैया करायी जाए, इसके लिए स्थल निरीक्षण किया है. पहले भी विजिट किया गया है. इसके विकास को पूर्व में तैयारी हो रही थी और टीम द्वारा एक नक्शा तैयार किया गया है, जिसके आलोक में जिले की पूरी टीम ने दौरा किया है और स्थलों का निरीक्षण किया. कुछ संशोधन भी हैं जिसकी विस्तृत रिपोर्ट विभाग को भेजी जायेगी.

ये भी रहे मौजूद

इस मौके पर एसपी चंदन झा, अपर समाहर्ता सद्दात अनवर, डीडीसी कृति श्री, डीएफओ एके सिंह, एसडीपीओ सतीशचंद्र झा, बीडीओ गोमिया कपिल कुमार, रेंजर गोमिया शंकर पासवान, लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन, उपसचिव मिथिलेश किस्कु, उपाध्यक्ष बहाराम हांसदा, कोषाध्यक्ष सतीशचंद्र मुर्मू, भुवनेश्वर टुडू, रतिराम, पुनाय थान सरना धोरोमगाढ़ समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र टुडू, राजेश मांझी सहित गोमिया, ललपनिया थाना की पुलिस, प्रखंड कर्मी व वन विभाग के लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट : रामदुलार पंडा, महुआटांड़, बोकारो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें