पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के अंबागढा नदी के निकट श्मशान घाट पर डीप बोरिंग के दौरान 120 फीट पर 10 एच पी मशीन के बराबर स्वत: पानी प्रेशर के साथ निकल रहा है. बताया जाता है कि पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति की अनुशंसा पर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विधायक फंड से स्वीकृति दी थी. इसके तहत डीप बोरिंग 120 फीट करने पर स्वत: प्रेशर के साथ पानी निकालने लगा जो लगातार निकल रहा है. सूचना मिलने पर विधायक डॉ लंबोदर बुंडू सोमवार की शाम सात बजे पहुंच कर आर्टेसियन वेल का निरीक्षण किया. विधायक डॉ महतो ने कहा कि इस पानी का उपयोग पेय जल व सिंचाई के लिए किस प्रकार किया जायेगा. जिसके संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिल कर योजना बना कर धरातल पर उतारा जायेगा. पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता शास्त्री शाह ने बताया कि इस पानी को आसपास के विभिन्न स्थानों पर आपूर्ति की जा सकती है. इससे क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. मौके पर बुंडू पंचायत की मुखिया, आजसू पार्टी के नेता- कार्यकर्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है