चंद्रपुरा में कलाकारों ने किया खेल व एक्ट का प्रदर्शन

मुहर्रम को लेकर डीवीसी स्कूल मैदान में हुआ आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 12:26 AM

प्रतिनिधि, चंद्रपुरा.

मुहर्रम को लेकर बुधवार की रात डीवीसी हाई स्कूल मैदान में जुलूस में निकले कलाकारों ने एक-से-बढ़कर एक खेल का प्रदर्शन किया. रिकार्डिंग गीत पर कलाकारों ने कई तरह के एक्ट भी किये. शाम साढ़े सात बजे से साढ़े 10 बजे तक चले कार्यक्रम में घटियारी, पिपराडीह, रटारी, संडे मार्केट व झरनाडीह के कलाकारों ने क्रांति व देश भक्ति से जुड़े खेल व एक्ट प्रस्तुत किये. मौके पर सीटीपीएस के एचओपी मनोज ठाकुर, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो राजू, प्रखंड प्रमुख चांदनी परवीन, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ एनके वर्मा, थाना प्रभारी अमन कुमार, झामुमो नेता जदू महतो, पूर्व मुखिया अर्जुन रजक, डिलू महतो आदि मौजूद थे. खेल प्रदर्शन व एक्ट के लिए सभी टीम व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. एचओपी श्री ठाकुर, थाना प्रभारी श्री कुमार सहित मो. सनाउल्लाह, मो. समीद, खुर्शीद आलम, मो जमाल, मो. शदाब अफजल आदि ने सम्मानित किया. एचओपी ने कहा कि सौहार्द के बीच चंद्रपुरा में जिस तरह मुहर्रम मनाया गया, यह बेमिसाल है. हर वर्ग व धर्म के लोग इसमें आयें, जो सद्भावना की खूबसूरती को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version