Loading election data...

बोकारो जिला कमेटी की घोषणा होते ही भाजपा में सिर फुटव्वल शुरू09 बोक 02 से 07 – विभिन्न भाजपा नेताओं की ओर से की गयी पोस्ट का स्क्रीन शॉटकई नेताओं ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चाकमेटी में बोकारो नगर का प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर उठ रहे सवालसीपी सिंह, बोकारोभारतीय जनता पार्टी बोकारो जिला कमेटी व 27 मंडल के अध्यक्षों की घोषणा गुरुवार को हुई. जिलाध्यक्ष जयदेव राय द्वारा जारी सूची के अनुसार कुल 21 पदाधिकारी बनाये गये हैं. लेकिन, टीम की घोषणा होने के तुरंत बाद से ही भाजपा के आंतरिक अनुशासन की पोल खुल गयी. कई वरीय नेताओं ने टीम का विरोध सोशल मीडिया पर कर भड़ास निकालने की कोशिश की. निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष कमलेश राय व लीला देवी विरोध में मुखर नजर आ रहे हैं. कमलेश राय ने एक के बाद एक कई पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. कमलेश राय ने एक पोस्ट में लिखा है कि अपना बूथ हारने वाले को पार्टी ने जिला की कमान सौंप दी है. इस पोस्ट पर सांसद प्रतिनिधि रहे विद्यासागर सिंह ने कटाक्ष करते हुए लिखा है कि अब सबको अपनी क्षमता दिखाना होगी, तभी पार्टी प्राथमिकता देगी. अन्यथा पार्टी में निदेशक मंडली भी है, जिसमें शामिल होकर प्रभु राम का नाम लिया जा सकता है. इसके बाद कमलेश राय ने दूसरा पोस्ट भी साझा किया. इस पोस्ट में लिखा है कि बोकारो शहरी क्षेत्र से जिला टीम में एक भी पदाधिकारी नहीं, दुर्भाग्यपूर्ण. इस पोस्ट में निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष लीला देवी ने कमेंट करते हुए लिखा है कि जो अपने बूथ से वोट नहीं दिलवा पायें, ऐसे अधिकारियों से और क्या उम्मीद रख सकते हैं. इसी पोस्ट में निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ने इस प्रकिया को दुखद बताया है. वहीं एक नेता राजीव चौबे ने जिलाध्यक्ष पर पैसा लेकर पद बांटने का आरोप लगाया है. परिक्रमा करने वालों को ही मिला पदभाजपा चास नगर दक्षिणी के सोशल मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा है कि जो परिक्रमा करेगा, उसे ही पद दिया जायेगा और जो नि:स्वार्थ भाव से दिन-रात पार्टी के लिए कार्य करेगा और पार्टी के लिए आंदोलन और रांची में मार खाना हो, युवा जुटाना हो उसका पार्टी अनदेखा कर रही है. इस पोस्ट पर कई लोगों ने समर्थन किया है. संजय सिंह ने लिखा है कि विधायकों के तलवा चाटने वालों व शिद्दत से चमचागिरी करने वालों को ही पार्टी का पदाधिकारी बनाया जाता है. अब भाजपा का पंच निष्ठा, ध्येय निष्ठा समर्पण यही है. मनोयोग से लगे रहें. इसके अलावा भाजपा से राजनीति करने वाले दर्जनों लोगों ने नयी जिला टीम व मंडल अध्यक्ष की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर अनेकों पोस्ट डाला है. कई ने नाग पंचमी को जिला कमेटी से जोड़कर पोस्ट लिखा है. हालांकि, दर्जनों लोगों ने टीम को बधाई भी दी है. भाजपा के एक वरीय नेता (30 साल से पार्टी से जुड़े) ने बताया कि कई मंडल के अध्यक्ष की घोषणा करने में पार्टी का संविधान का उल्लंघन भी किया गया है.

कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा, कमेटी में बोकारो नगर का प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर उठ रहे सवाल

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 11:01 PM

बोकारो, भारतीय जनता पार्टी बोकारो जिला कमेटी व 27 मंडल के अध्यक्षों की घोषणा गुरुवार को हुई. जिलाध्यक्ष जयदेव राय द्वारा जारी सूची के अनुसार कुल 21 पदाधिकारी बनाये गये हैं. लेकिन, टीम की घोषणा होने के तुरंत बाद से ही भाजपा के आंतरिक अनुशासन की पोल खुल गयी. कई वरीय नेताओं ने टीम का विरोध सोशल मीडिया पर कर भड़ास निकालने की कोशिश की. निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष कमलेश राय व लीला देवी विरोध में मुखर नजर आ रहे हैं.

कमलेश राय ने एक के बाद एक कई पोस्ट लिखकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है. कमलेश राय ने एक पोस्ट में लिखा है कि अपना बूथ हारने वाले को पार्टी ने जिला की कमान सौंप दी है. इस पोस्ट पर सांसद प्रतिनिधि रहे विद्यासागर सिंह ने कटाक्ष करते हुए लिखा है कि अब सबको अपनी क्षमता दिखाना होगी, तभी पार्टी प्राथमिकता देगी. अन्यथा पार्टी में निदेशक मंडली भी है, जिसमें शामिल होकर प्रभु राम का नाम लिया जा सकता है.

इसके बाद कमलेश राय ने दूसरा पोस्ट भी साझा किया. इस पोस्ट में लिखा है कि बोकारो शहरी क्षेत्र से जिला टीम में एक भी पदाधिकारी नहीं, दुर्भाग्यपूर्ण. इस पोस्ट में निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष लीला देवी ने कमेंट करते हुए लिखा है कि जो अपने बूथ से वोट नहीं दिलवा पायें, ऐसे अधिकारियों से और क्या उम्मीद रख सकते हैं. इसी पोस्ट में निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ने इस प्रकिया को दुखद बताया है. वहीं एक नेता राजीव चौबे ने जिलाध्यक्ष पर पैसा लेकर पद बांटने का आरोप लगाया है.

परिक्रमा करने वालों को ही मिला पद

भाजपा चास नगर दक्षिणी के सोशल मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा है कि जो परिक्रमा करेगा, उसे ही पद दिया जायेगा और जो नि:स्वार्थ भाव से दिन-रात पार्टी के लिए कार्य करेगा और पार्टी के लिए आंदोलन और रांची में मार खाना हो, युवा जुटाना हो उसका पार्टी अनदेखा कर रही है. इस पोस्ट पर कई लोगों ने समर्थन किया है. संजय सिंह ने लिखा है कि विधायकों के तलवा चाटने वालों व शिद्दत से चमचागिरी करने वालों को ही पार्टी का पदाधिकारी बनाया जाता है. अब भाजपा का पंच निष्ठा, ध्येय निष्ठा समर्पण यही है. मनोयोग से लगे रहें. इसके अलावा भाजपा से राजनीति करने वाले दर्जनों लोगों ने नयी जिला टीम व मंडल अध्यक्ष की घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर अनेकों पोस्ट डाला है. कई ने नाग पंचमी को जिला कमेटी से जोड़कर पोस्ट लिखा है. हालांकि, दर्जनों लोगों ने टीम को बधाई भी दी है. भाजपा के एक वरीय नेता (30 साल से पार्टी से जुड़े) ने बताया कि कई मंडल के अध्यक्ष की घोषणा करने में पार्टी का संविधान का उल्लंघन भी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version