बीते दो माह में हुई अगलगी की 30 से अधिक घटनाएं
बोकारो.
जिला में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. इस भीषण गर्मी में अगलगी की घटनाओं में भी काफी तेजी आयी है. कभी असावधानी तो कभी बिजली के शॉट सर्किट से ऐसे हादसे हो रहे है, गर्मी के महीने में तेज हवा से आग की लपटें जल्द ही जंगल-झाड़ी, मकान, दुकान, फैक्ट्री सहित अन्य स्थानों को अपनी चपेट में ले लेती हैं. बीते दो माह में बोकारो में करीब 30 अगलगी की घटनाएं हुई. मार्च माह में 10 व अप्रैल माह में 20 से अधिक घटनाएं घटी है. इसमें लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति नष्ट हुई थी. वहीं अग्निशमन विभाग बोकारो की तत्परता से एक करोड़ से अधिक रुपये की संपत्ति को नष्ट होने से बचाया गया.अग्निशमन चौबीसों घंटे तत्पर :
आग लगने पर अग्निशमन विभाग की सेवा व तत्परता से ही अगलगी जैसी आपदा पर काबू पाया जाता है. एक फोन कॉल आते ही विभाग के कर्मचारी तुंरत दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का कठिन कार्य को अंजाम देते हैं. यही वजह है कि दमकल की गाड़ियों के पहुंचने के बाद न सिर्फ आग पर काबू पाया जाता है, बल्कि लाखों की संपत्ति व जान माल के नुकसान को भी रोकना संभव हो पाता है.असावधानी ही अग्निकांडों को जन्म देती है, सतर्क रहें :
झारखंड अग्निशमन बोकारो प्रभारी बिनोद सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाओं में भी काफी तेजी आयी हैं. बीते मार्च माह में 10 व अप्रैल माह में करीब 20 अगलगी की घटनाएं घटी हैं. उन्होंने बताया कि मौसम पर विभाग आश्रित नहीं होता है, असावधानी ही अग्निकांडों को जन्म देती है. ऐसे में आग से बचने के लिए सावधानी बरतने के साथ ही हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है