बोकारो क्लब : अशोक महासचिव व पुष्पेंदु बने कोषाध्यक्ष

सत्र 2024-26 के निदेशक, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद का चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:07 AM

बोकारो. सत्र 2024-26 के लिए बोकारो क्लब लिमिटेड के मैनेजिंग कमेटी का चुनाव परिणाम रविवार की देर रात को जारी कर दिया गया. अशोक कुमार महासचिव व पुष्पेंद्र भारती कोषाध्यक्ष बने. अशोक कुमार (570 मत प्राप्त) ने निकटतम प्रतिद्वंदी विनय आनंद (543 मत प्राप्त) को 27 मतों से पराजित किया. वहीं पुष्पेंद्र भारती (594 मत प्राप्त) ने जीवन दास (523) को 71 मतों से पराजित किया. निदेशक पद के लिए सात पदाधिकारियों का प्राप्त मत के आधार पर चयन किया गया. निर्वाचितों में प्रवीण ने 394 वोट, सनी ने 264, सुधांशु 262, आलोक 260, फजल 245, गौरव 230 वोट व राहुल ने 224 मत प्राप्त किया. विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के लिए 1400 स्थायी सदस्यों ने मतदान किया था. चुनाव आयुक्त बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा के देखरेख में मतदान संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version