गोमिया आदर्श स्कूल में संस्था आसरा ने मनाया आजादी की राखी कार्यक्रम, सेना के जवानों तक पहुंचेगी राखी
बोकारो के गोमिया में सामाजिक संगठन आसरा द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आदर्श विद्यालय गोमिया में ' आजादी की राखी ' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को प्रशिक्षण देने के बाद उनके बीच राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित किया गया.
Bokaro News: जिले के गोमिया मे सामाजिक संगठन आसरा द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत आदर्श विद्यालय गोमिया में ‘ आजादी की राखी ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं को आसरा की तरफ से राखी बनाने का प्रशिक्षण संस्था की लक्ष्मी, ज्योति और अन्य सदस्यों के द्वारा दिया गया. इसके बाद एक प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्राओं से राखी बनवाई गयी. फिर चयनित कर छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.
ये रहीं विजेता
राखी बनाओ प्रतियोगिता के विजेता के रूप में वंशिका प्रथम , मौसमी कुमारी द्वितीय एवं अनोखी ने तृतीय स्थान हासिल किया. अन्य सभी छात्राओं को भी प्रोत्साहित कर हौसला अफजाई किया गया. संस्था के अध्यक्ष उदय शंकर झा ने कहा आसरा एक सामाजिक संगठन है, जो आजादी के अमृत महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के अलावा युवाओं के देश प्रेम पर जागृति लाने के लिए समाज में मौजूद विसगंतियों को पाटने का काम किया जा रहा है. इसी कार्य क्रम में आदर्श विद्यालय गोमिया में प्रशिक्षण और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
सेना के जवानों तक पहुंचेगी राखी
उन्होंने कहा कि यहां पर तैयार की गयी राखियों को सेना के जवानों को भेजा जायेगा. इस कार्यक्रम की रूप रेखा वर्ष 2019 में संस्था की सदस्य कामिनी ने की थी. एक वर्ष बाद ही कोरोना की वजह से स्थगित थी जो पुनः इस वर्ष से शुरू की गई है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना और उनके आत्मविश्वास को सबल करना है.
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल सिंह , कुलदीप, अरुण, जितेंद्र,लक्ष्मी,ज्योति,रूद्र, विद्याशंकर, अमित सोम आदि का अहम योगदान रहा. विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल जी यादव, शिक्षिका सोनी कुमारी सिंह के अलावा अन्य शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का भी विशेष योगदान रहा.
रिपोर्ट : नागेश्वर