Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम आमुरामू टोलामें ट्रैक्टर के लोन किस्त नहीं देने पर मारपीट की गयी. Bokaro News : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम आमुरामू टोला लुटियाबाद में ट्रैक्टर का लोन नहीं देने पर एजेंट द्वारा मारपीट करने की बात प्रकाश में आयी है. इस संबंध में घायल मुक्तेश्वर गोप ने लिखित सूचना शनिवार की रात पिंड्राजोरा थाना में दी है. मुक्तेश्वर ने बताया कि उसके छोटे भाई हीरालाल गोप ने पुणे की एक कंपनी से 2019 में लोन पर ट्रैक्टर लिया है. जिसकी किस्त लेने के लिए शनिवार की शाम कंपनी के चार एजेंट गांव आये थे. उसका भाई हीरालाल गोप बुखार से पीड़ित था. भाई से लोन की किस्त को लेकर अभद्र व्यवहार करते देख उसने चारों एजेंट को समझा कर शांत किया. उसने कहा कि सोमवार को भाई अगर किस्त नहीं देता है, तो वह किस्त देगा. इस पर लोन एजेंट ने यह बात लिखित रूप में थाना के समक्ष देने की बात कही. इस पर वह एक ग्रामीण के साथ अपनी बाइक से एजेंटो के साथ थाना जाने लगा. इसी क्रम में वह कुछ काम के लिए बीच में रुक गया तथा चारों एजेंट आगे बढ़ गये. कुछ देर बाद अपनी बाइक से एजेंट के समक्ष पिंड्राजोरा पहुंचा तो एजेंटों ने गाली गलौज करते हुए लाठी से उसके सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया और घटनास्थल से भाग गये. मुक्तेश्वर गोप ने कहा कि उसने घटना की लिखित सूचना पिंड्राजोरा पुलिस को देर रात दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है