बोकारो. झारखंड में संपन्न लोकसभा चुनाव के परिणामों की समीक्षा के लिए गठित चुनाव परिणाम समीक्षा समिति की बैठक शनिवार को बोकारो परिसदन में हुई. इसमें अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू उपस्थित थे. डॉ बालमुचू ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. समय बहुत कम है, इसलिए सबको मिलकर काम करना होगा. 2019 में जिन वादों के साथ हम सत्ता में आये थे, वह जितनी जल्दी पूरी हो सके, इसके लिए काम करना होगा. जनहित के मुद्दों, रोजगार समेत अन्य अहम विषयों पर कांग्रेस की भूमिका निर्णायक होगी. डॉ प्रदीप बालमुचू ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी है. वह पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जमीनी हकीकत से पार्टी आलाकमान को अवगत करायेंगे. बोकारो की बैठक में बालमुचू के अलावा समिति सदस्य प्रदीप तुलसयान, भीम कुमार, सुल्तान अहमद भी उपस्थित थे. अध्यक्षता बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश प्रसाद गुप्ता ने की.
बैठक में ये थे उपस्थित :
श्वेता सिंह, जवाहरलाल महथा, मृत्युंजय शर्मा, संजय सिंह, अशोक मिश्रा, रीता सिंह, रामा राउत, इंद्रदेव पासवान, गौरव राय, हरेंद्र सिंह, बिरंची महथा, सगीर अंसारी, हाजी अब्दुल मलिक, देवाशीष मंडल, सुशील झा, देवेंद्र चौबे, जुबिल अहमद, मुख्तार अंसारी, बनमाली बाउरी, तूफान साहनी, जलेश्वर दास, तुलसी महतो, शाहिद रजा, महावीर सिंह चौधरी, अंजलि सोरेन, आशा देवी, नागेंद्र चौधरी, नारायण सिंह चौधरी, जितेंद्र यादव, सतेंद्र यादव, निवारण तिवारी सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है