सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस

सरकार की वादाखिलाफी का किया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 1:27 AM

प्रतिनिधि, जैनामोड़.

झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने हूल दिवस के अवसर पर सरकार की वादाखिलाफी का जैनामोड़ में मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया. शिक्षकों ने जैनामोड़ स्थित बांधडीह हाईस्कूल खेल मैदान से मशाल जुलूस निकाला और बाबा तिलका मांझी चौक पहुंचे. जहां सभा को संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र कुमार नायक ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने चुनाव पूर्व सरकार बनते ही तीन माह के भीतर पारा शिक्षकों को वेतनमान देने का वादा दिया, परंतु चार साल बीत जाने के बाद मांग को पूरा नहीं की है, जिसका खामियाजा आने वाले समय में सरकार को भुगतना पड़ेगा. एक तो सरकारी शिक्षक की तरह काम लिया जाता है, लेकिन पैसा उसका आधा भी नहीं दिया जाता है. वह भी समय पर नहीं मिलने से सहायक शिक्षकों को स्थिति दयनीय हो जाती है. मशाल जुलूस में संजय पांडे, समीउन निशा, मीरा कुमारी, सरिता कुमारी, सरैया खान, बासमती देवी, नीलू कुमारी, सूरजमनी कुमारी, मनिंद्र हेंब्रम, रामू राम मरांडी, धीरेन सिंह, दयाशंकर ठाकुर, रामकुमार मरांडी, रामेश्वर मुर्मू, सुखदेव बेसरा, केशव सिंह, कृष्ण किशोर किस्कू, दुपेंद्र कुमार हेंब्रम, प्रकाश करमाली, सिद्धेश्वर मिश्ना, जाहिद अंसारी, दुर्गा टुडू, शनिचर हांसदा, सूर्यनारायण मांझी, महानंद महतो आदि शामिल थे.

पेटरवार में भी निकला मशाल जुलूस: पेटरवार .

सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा पेटरवार प्रखंड की ओर से वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर रविवार की देर शाम को मशाल जुलूस निकाला गया. पेटरवार प्रखंड कार्यालय के परिसर से मोर्चा के प्रखंड सचिव उमेश कुमार दांगी के नेतृत्व में निकला मशाल जुलूस पेटरवार प्लस टू हाई स्कूल के मैदान पहुंच कर संपन्न हुआ. इस दौरान चंपाई सरकार होश में आओ, एक मांग वेतनमान, चुनावी वादा पूरा करो आदि नारे लगाये गये. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने के तीन माह के अंदर सहायक शिक्षकों को वेतनमान देने का वादा चुनाव पूर्व किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं किया गया है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर करमाली, कोषाध्यक्ष पूरन भोक्ता, जुगेश महतो, दिनेश महतो, गुलाम बोस रिजवी, अनिता देवी, नागेश्वर महतो, धनेश्वर यादव, गोदन गोप आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version