कहीं बिजली कनेक्शन काटा, तो कहीं अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
बीएसएल. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी, कब्जाधारियों में हड़कंप, अवैध पानी का कनेक्शन सहित डीप बोरिंग को भी हटाया गया
बोकारो. बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान-मकान का निर्माण और बीएसएल की बिजली-पानी का अवैध कनेक्शन के खिलाफ नगर सेवा का सिक्योरिटी विभाग एक्शन मोड में है. अतिक्रमण के खिलाफ नियमित रूप से अलग-अलग सेक्टरों में अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार को कहीं बिजली का अवैध कनेक्शन काटा गया, तो कहीं पानी का. कहीं डीप बोरिंग के खिलाफ कार्रवाई की गयी तो कहीं अवैध ढंग से बन रहे दुकान निर्माण कार्य का ध्वस्त किया गया. बोकारो निवास के पीछे बीएसएल की जमीन पर कब्जा के साथ-साथ बीएसएल के पानी-बिजली का अवैध कनेक्शन लिया गया था. सिक्योरिटी विभाग की टीम यहां पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. पानी-बिजली का अवैध कनेक्शन काट कर बिजली का तार व पानी का पाइप जब्त किया गया. इसके अलावा सेक्टर चार जी में बिजली का अवैध कनेक्शन काटा गया. साथ हीं, अवैध ढंग से बन रहे दुकान को ध्वस्त कर दिया गया. लगातार अभियान से कब्जाधारियों में हड़कंप व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है