एथलीट अदिति को मिला स्पॉन्सरशिप
एथलीट अदिति को मिला स्पॉन्सरशिप
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी की एथलीट सिंदरी निवासी अदिति दास को बोकारो थर्मल के समाजसेवी तथा टोटल कंप्यूटर सोल्यूसन के संचालक निशित कुमार ने वर्ष 2028 तक के लिए स्पॉन्सरशिप दिया है. वह वर्ष 2028 तक अदिति के सभी प्रकार का खर्च वहन करेंगे. रविवार को नीशित ने अदिति को चेक दिया. मालूम हो कि अदिति ने पिछले वर्ष नेशनल जूनियर एथलीट मीट में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था. साथ ही झारखंड राज्य स्टेट एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. यह जानकारी एकेडमी के कोच सह सचिव आशु भाटिया ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है