BOKARO NEWS : चुनाव ड्यूटी में गये कई बीसीसीएल कर्मियों की हाजिरी कटी

BOKARO NEWS : चुनाव ड्यूटी में गये बीसीसीएल की दामोदा कोलियरी के 111 कर्मियों की तीन दिनों की हाजिरी प्रबंधन ने काट दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:12 AM

दुगदा. चुनाव ड्यूटी में गये बीसीसीएल की दामोदा कोलियरी के 111 कर्मियों की तीन दिनों की हाजिरी प्रबंधन ने काट दी. इसके खिलाफ घुटवे खदान स्थित हाजिरी घर के द्वार पर कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन और प्रबंधक कुणाल सिंह का घेराव किया. नेतृत्व जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव सूर्यबली साव और बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के शाखा सचिव अनिल बाउरी कर रहे थे. श्री बाउरी ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर ये कर्मी चुनाव ड्यूटी पर गये थे. लेकिन प्रबंधन द्वारा इन्हें रिलीज नहीं किया गया और तीन दिनों की हाजिरी भी काट दी. श्री साव ने कहा कि कोलियरी कार्यालय में कार्मिक प्रबंधक की पदस्थापना नहीं की गयी है, जिसके कारण कर्मियों को चुनाव कार्य में जाने के लिए रिलीज नहीं किया गया. इधर, कोलियरी प्रबंधक ने कहा कि शीघ्र ही कर्मियों की मांग पर सकारात्मक पहल की जायेगा. धरना-प्रदर्शन में डूमचंद महतो, प्रमोद कुमार, गुलाब मांझी, रितेश कुमार, मुल्ला महतो, इतवारी महतो, शिव शंकर सिंह ,सुरेश दास, करमा केवट, महादेव रजवार, सोमरा मुंडा, महेश राम, शनिचर दास, नरेश कुमार भुईंया, विजय कुमार दास आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version