औरैया हादसा : बोकारो के 11 मजदूर मरे

लॉकडाउन में बोकारो जिले के 17 मजदूर राजस्थान के जयपुर से 13 मई को घर आने के लिए पैदल निकले. रास्ते में ट्रेलर और बस की यात्रा कर उत्तर प्रदेश के जिला औरैया तक पहुंचे. जहां शनिवार की सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गये. इनमें से 11 की मौके पर मौत हो गयी और छह जख्मी हो गये. घटना ओरैया के चिरूहुली गांव के पास हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2020 4:28 AM

बोकारो : लॉकडाउन में बोकारो जिले के 17 मजदूर राजस्थान के जयपुर से 13 मई को घर आने के लिए पैदल निकले. रास्ते में ट्रेलर और बस की यात्रा कर उत्तर प्रदेश के जिला औरैया तक पहुंचे. जहां शनिवार की सुबह भीषण हादसे का शिकार हो गये. इनमें से 11 की मौके पर मौत हो गयी और छह जख्मी हो गये. घटना ओरैया के चिरूहुली गांव के पास हुई.

ये हैं मृतक : मृतकों में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी राहुल सहिस (19), उत्तम गोस्वामी (22), सोमनाथ गोस्वामी (19), राजा जेलर गोस्वामी (22), चक्रधर महतो (25), रंजन कालिंदी (22), किरीटी कालिंदी (37), मनोरथ महतो (55), कनिलाल महतो (50) गोवर्धन कालिंदी (23) और बाबूडीह निवासी डॉक्टर महतो शामिल हैं. घायलों में खेराबेरा गांव निवासी योगेश कालिंदी, निरोध कालिंदी, उमेश कालिंदी, विकास कालिंदी, गोपालपुर निवासी धनंजय कालिंदी व शंभु महतो शामिल हैं.

सभी मजदूर राजस्थान के जयपुर में स्थित मार्बल फैक्ट्री में मजदूरी करते थे.घटना के दौरान ट्रेलर पर सोये थे मजदूर : घटना के वक्त ट्रेलर पर सवार कई मजदूर सोये हुए थे. अधिकतर सोये हुए मजदूरों की मौत सड़क पर गिरने व वाहन से टकराने के कारण हुई है. सड़क पर जा रहे कुछ वाहन चालकों ने वाहन में फंसे मजूदरों को निकाला. बाद में पुलिस वाहन से जख्मी और मृतक को अस्पताल ले गयी.

Next Article

Exit mobile version