ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
महुआटांड़. ललपनिया-चार नंबर मुख्य पथ में खखंडा के पास एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया और चालक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार देर रात की है. मृत चालक प्रमोद सिंह (34 वर्ष) रांची रोड, रामगढ़ का रहने वाला था. घटना का पता सुबह चला, जब ग्रामीणों ने सड़क में दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और शव को देखा. सूचना पर जगेश्वर बिहार थाना की पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम को तेनुघाट भिजवाया. थाना प्रभारी विलास अविनाश ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. जानकारी के मुताबिक प्रमोद सिंह ऑटो से पैसेंजर छोड़ने गोमिया आया था और लौटने के क्रम में यह हादसा हो गया.