गांधीनगर. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत रामविलास उच्च विद्यालय के समीप करगली-कथारा मुख्य मार्ग पर रविवार को सवारी लदा एक ऑटो (जेएच 10 एवाइ 9720) अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ऑटो में सवार कथारा निवासी शिवनंदन उर्फ डालो साव (40 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. डालो साव नावाडीह प्रखंड के आहरडीह स्थित अपने गांव से सरकारी राशन लेकर सुबह लगभग नौ बजे ऑटो से कथारा लौट रहा था. घटना के बाद ऑटो पर सवार अन्य लोग तथा चालक ऑटो छोड़ कर भाग गये. जानकारी मिलने पर मृतक की पत्नी, मां, बहन सहित अन्य परिजन घटनास्थल पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे. डालो साव तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और कथारा पोस्ट ऑफिस के समीप फास्ट फूड की दुकान लगाते थे. परिवार में पत्नी के अलावा 14 वर्षीय पुत्री व 10 वर्षीय पुत्र हैं. इधर, आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए घटनास्थल से शव को उठने नहीं दिया. उनकी मांग थी कि मृतक के परिवार को सरकारी सहायता के साथ-साथ उचित मुआवजा मिलना चाहिए. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार, बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, एसआइ अनूप सिंह ने आक्रोशित लोगों को समझाया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन दिया गया कि मृतक के परिवार को सरकारी सुविधाएं दिलाते हुए दोनों बच्चों को मुफ्त उच्च शिक्षा दिलायी जायेगा. ऑटो पर मुकदमा दर्ज कर बीमा की रकम मृतक के परिवार दिलाया जायेगा. बीडीओ ने दाह संस्कार के लिए तत्काल 10 हजार रुपये देने की बात कही. इसके बाद पुलिस में शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा. मौके पर आजसू नेता संतोष महतो, दीपक महतो, कृष्णा महतो, हेमंत तांती, मुकेश साहनी, आनंद साव, भाकपा नेता आफताब आलम खान, अफजल अनीश, कालेश्वर रविदास, जयप्रकाश सिंह आशुतोष कुमार, गोविंद महतो, सूरज कुमार, महेश कुमार, मोहन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है