ललपनिया में ऑटो पलटा, आधा दर्जन लोग घायल

ललपनिया में ऑटो पलटा, आधा दर्जन लोग घायल

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:36 PM

महुआटांड़. ललपनिया स्थित बिरसा मुंडा चौक के पास रविवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे सवारी लदा एक ऑटो पलट गया. ऑटो में सवार सजादी खातून, शकीला बीबी, फरहत शाहीन, रुखसाना व माजरा परवीन घायल हो गयी. ऑटो में चार-पांच बच्चे भी थे. घटना में एक बाइक पर सवार गांगपुर निवासी सुबेर कुमार साव भी घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑटो और बाइक एक ही दिशा से आ रहे थे. दोरबार चट्टानी के तोरणद्वार मोड़ के पास बाइक चला रहे युवक ने अचानक टर्न ले लिया. ऑटो के चालक ने उसे बचाने के चक्कर में जोरदार ब्रेक लगा दिया. इससे ऑटो असंतुलित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को टीटीपीएस अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. घायल रुखसाना ने बताया कि कसियाडीह में लाठी खेल देख कर वह लोग ऑटो से अपने घर साड़म के नैनाटांड़ लौट रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version